Posts

Showing posts from August, 2021

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए – संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना, गूगल मीट के माध्यम से टीककारण एवं बाढ़ राहत की समीक्षा

Image
ग्वालियर/ कोविड-19 की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाना है। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में टीकाकरण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।       कोविड-19 एवं बाढ़ के कारण प्रभावित हुए गाँवों में राहत वितरण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राहत प्रभारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।       संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कोविड-19 के टीकाकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में शतप्रतिशत घरों पर टीकाकरण से संबंधित स्टीकर चस्पा किया जाए। जिस पर परिवार के सदस्यों की संख्या, 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों की संख्या, कोविड टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा अथवा नहीं, इसकी जानकारी अंकित की जाए। --2   संभाग

स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं का एक सप्ताह में करें निराकरण - स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह

Image
ग्वालियर/  ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत 52000 एलईडी लाइटों को अत्याधुनिक स्मार्ट एलईडी से रिप्लेस करने का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्वालियर स्मार्ट सिटी, नगर निगम तथा विद्युत विभाग द्वारा समन्यवय स्थापित कर एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के काम को किया जा रहा है। हाल ही में स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कुछ समस्याएँ सामने आने पर आज मंगलवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने ग्वालियर नगर निगम, विद्युत विभाग, स्मार्ट सिटी तथा ईईएसएल एजेन्सी के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर संधारण के कार्य को तेज गति से करने के लिये दिशा निर्देश दिये। चर्चा के दौरान स्मार्ट सिटी से कार्यपालन यंत्री श्री अंकित शर्मा,  उपयंत्री श्री विशाल गर्ग, नगर निगम के विद्युत विभाग से देवी सिंह राठौर, राम बाबू दिनकर, ईईसल से गौरव छाबरा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती सिंह द्वारा सभी विभागों को समन्यवय़ के साथ अगले सात दिनों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कर सुचारू करने के लिये निर्देशित किया गया। श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुए ब

स्मार्ट रोड के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के सीईओ ने दिए सख़्त निर्देश, ग्वालियर स्मार्ट सिटी की प्रगतिरत परियोजनाओं का सीईओ ने किया निरीक्षण

Image
ग्वालियर/ स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे स्मार्ट रोड व अन्य गतिशील परियोजनायो की प्रगति रिपोर्ट जानने के उद्देश्य से आज स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें थीम रोड व महाराज बाडा स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग व अटल मेमोरियल स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी व संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी औऱ कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सिंह नें संबंधित निर्माण एजेंसीयो को निर्माण कार्यो को समय अवधि में पूर्ण करने के लिये सख़्त निर्देश दिये। श्रीमती सिंह नें सर्वप्रथम आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी के तहत बन रही 15.62 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड के महल गेट से मांडरे की माता पर चल रहे स्मार्ट रोड के निमार्ण कार्य का निरीक्षण किया। श्रीमती सिंह नें जीवाजी क्लब के सामने रोशनी घर पहुंच मार्ग सहित कटोराताल पर थीम रोड के कार्य़ की गति पर नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि आमजन को लगातार मार्ग अवरुद्ध होने से आने जाने मे मुश्किलो का सामना करना पड रहा है इसलिये इस कार्य को प्राथमिकता में लेते हुये जल्द से जल्द कार्य को समय अवधि में पूर्

विश्वविद्यालय के विकास में प्रो मिश्रा का रहा है अहम योगदान, जेयू के कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा का रिटायरमेंट मंगलवार को हुआ

Image
ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा मंगलवार को सेवा से निवृत्त हो गए। उनके रिटायरमेंट का कार्यक्रम का टंडन हॉल में रखा गया था। इसमें कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके द्विवेदी, प्रॉक्टर डॉ. हरेंद्र शर्मा, वित्त नियंत्रक सगीरा सिद्दीकी, सहित प्रो. अविनाश तिवारी, प्रो. एसके सिंह, प्रो. एसके शुक्ला, प्रो. मुकुल तैलंग, उपकुलसचिव डॉ. आईके मंसूरी, डॉ. राजीव कुमार मिश्रा, एआर अमित सिसोदिया, साधना शर्मा, कर्मचारी संघ की ओर से राकेश गुर्जर, अरविंद भदौरिया, विश्वरंजन गुप्ता, राजेश नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीआर अरूण चौहान ने किया। प्रो. मिश्रा के मिश्रा की सेवा निवृत्ति पर सभी ने अपने- अपने विचार रखे और उनके द्वारा विश्वविद्यालय के विकास में किए गए योगदान के बारे में बताया।कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि प्रो. मिश्रा के लंबे कार्यकाल के दौरान दिए गए योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए प्रो. मिश्रा ने हमेशा आगे बढ़कर साथ दिया। उनकी कलम

ग्रामीण स्थानीय निकायों को 13,385.70 करोड़ रु. की अनुदान सहायता राशि जारी की गई, अब तक वर्ष 2021-22 में ग्रामीण स्थानीय निकायों को कुल 25,129.98 करोड़ रूपये की अनुदान राशि जारी की गई है

Image
 दिल्ली (सूरज शर्मा )। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने आज सोमवार को ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) को अनुदान देने के के लिए 25 राज्यों को 13,385.70 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह अनुदान सहायता वर्ष 2021-22 के “बंधे हुए“ अनुदान की पहली किस्त है। यह अनुदान 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जारी किया गया है । ग्रामीण स्थानीय निकायों (रूरल लोकल बॉडीज -आरएलबी) को दो महत्वपूर्ण सेवाओं में सुधार के लिए “बंधा हुआ” अनुदान जारी किया जाता है, अर्थात (क) स्वच्छता एवं खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) की स्थिति तथा रख-रखाव और (ख) पेयजल की आपूर्ति , वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण (रीसाइकिलिंग)। पंचायती राज संस्थाओं के लिए आवंटित कुल सहायता अनुदान में से 60 प्रतिशत 'बंधा हुआ (निर्धारित) अनुदान' है। इसे पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल संचयन और स्वच्छता जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के लिए निर्धारित किया गया है। शेष 40 प्रतिशत 'मुक्त अनुदान (अनटाइड ग्रांट)' है और पंचायती राज संस्थाओं के विवेकानुसार वेतन के भुगतान को छोड़कर अन्य आवश्यक कार्यों के लिए इसका आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाना

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग - दो मामलों में संज्ञान

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के  अध्यक्ष न्यायमूर्ति  नरेन्द्र कुमार जैन ने मानव अधिकार हनन से जुडे दो मामलों में स्वसंज्ञान लेकर संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा है। अमानवीयता :आदिवासी युवक को ट्रक से सौ मीटर तक घसीटा, मौत डीजीपी एवं एसपी नीमच  तीन सप्ताह में दें जवाब नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में चोरी की शंका में एक आदिवासी युवक कान्हा उर्फ कन्हैया को पकड़ने के बाद सरपंच पति सहित आठ लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। फिर पैर बांधकर लोडिंग वाहन से करीब सौ मीटर तक उसे घसीटा। आरोपी यही नहीं रुके, उन्होंने हाथ जोड़कर छोड़ देने की विनती कर रहे कान्हा से दोबारा मारपीट की। कान्हा को नीमच लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना 26 अगस्त की है। मामले में स्वसंज्ञान लेकर आयोग अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, नीमच से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। रीवा में युवक को डंडे बेल्ट से पीटकर अधमरा किया डीजीपी एवं एसपी रीवा तीन सप्ताह में दें जवाब रीवा जिले में बैटरी चोरी के शक में कुछ लोगों ने अरसद कमाल नाम के युवक को डंडे बेल्ट से बड़ी बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। एक युवक तो उसके

सांसद शंकर लालवानी की नितिन गडकरी से मुलाकात में इंदौर को बड़ी सौगात, पश्चिमी क्षेत्र के नए बायपास पर सैद्धातिंक सहमति, इंदौर से जयपुर, बैतूल और अकोला की बेहतर कनेक्टिविटी के कामों को मिलेगी गति

Image
इंदौर/इंदौर की रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने और चल रहे प्रोजेक्‍ट्स को तेजी से पूरा करने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात में इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में बायपास को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। केंद्र और प्रदेश सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी इस दिशा में बैठक करेंगे। इस सड़क के बनने के साथ ही इंदौर में बायपास का सर्कल पूरा हो जाएगा। नया बायपास देवास नाके से शुरू होकर सांवेर रोड, देपालपुर, धार रोड होते हुए राऊ में एबी रोड पर मिलेगा। इस बायपास के बनने से इंदौर शहर में भारी वाहनों का आवागमन कम होगा और दुर्घटनाओ में कमी आएगी।   सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि इस बैठक में इंदौर से जुड़े कई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट्स पर चर्चा हुई है और इन पर तेजी से काम आगे बढ़ेगा।इसके अलावा सांसद लालवानी ने इंदौर और जयपुर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उज्‍जैन से झालावाड़ तक सड़क बनाने की मांग की थी जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आने वाले समय में इस पर काम शुरू करने के लिए कहा।इंदौर से बैतूल होते हुए नागपुर तक चल रहे कामों

इंदौर ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि, मुख्यमंत्री के निर्देशों का इंदौर में हुआ शत प्रतिशत पालन

Image
  इंदौर /इंदौर ने कोविड टीकाकरण में एक बार फिर से इतिहास बनाया है। समूचे देश में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले ज़िलों में इंदौर पहला जिला बन गया है जहाँ के शत प्रतिशत नागरिकों को प्रथम डोज की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। गत 26 अगस्त को मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन्दौर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशों का सौ फ़ीसदी पालन हो गया है।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में अगस्त माह में ही शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने का आग्रह किया था। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आज 31 अगस्त को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।  कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इन्दौर ज़िले के सम्पूर्ण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी है।  उल्लेखनीय है कि टीकाकरण की इस मुहिम में नगर निगम इन्दौर ने विशेष भूमिका निभायी है, समूचे अभियान में नगर निगम इन्दौर को नोडल एजेंसी बनाया गया था।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने ब

उपराष्ट्रपति ने देश के नागरिकों से खादी को ‘राष्ट्रीय वस्त्र’ के रूप में अपनाने की अपील की, खादी को व्यापक रूप से स्वीकार करना वर्तमान समय की मांग- उपराष्ट्रपति

Image
 दिल्ली (पूजा भट्ट )।  उपराष्ट्रपति   श्री   एम. वेंकैया   नायडू   ने   आज   देश   के   नागरिकों   से   खादी   को   ‘राष्ट्रीय   वस्त्र’ के   रूप   में   अपनाने   की   अपील   की   और   इसके   इस्तेमाल   को   व्यापक   रूप   से   बढ़ावा   देने   का   आग्रह   किया।   श्री   नायडु   ने   विभिन्न   क्षेत्रों   की   हस्तियों   से   इसके   लिए   आगे   आने   तथा   खादी   के   उपयोग   को   बड़े   पैमाने   पर   प्रोत्साहित   करने   का   आह्वान   किया। उपराष्ट्रपति   आज   खादी   और   ग्रामोद्योग   आयोग (केवीआईसी) द्वारा   मनाये   जा   रहे 'आजादी   का   अमृत   महोत्सव' के   तहत   आयोजित 'खादी   इंडिया   क्विज   प्रतियोगिता' के   शुभारंभ   अवसर   पर   संबोधित   कर   रहे   थे। श्री   नायडू   ने   सभी   से 'खादी   इंडिया   क्विज   प्रतियोगिता' में   भाग   लेने   का   आग्रह   करते   हुए   कहा   कि   यह   प्रतियोगिता   हमें   अपनी   जड़ों   की   ओर   वापस   ले   जाने   का   एक   रोचक   माध्यम   है, क्योंकि   यह   हमारे   स्वतंत्रता   संग्राम   के   ऐतिहासिक   क्षणों   और   हमारे