तुलसी सिलावट ग्वालियर,नरोत्तम मिश्रा इंदौर,भूपेंद्र सिंह भोपाल के प्रभारी
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के जिलों के प्रभार आवंटित किये ।इंदौर के तुलसीराम सिलावट (मंत्री ) को ग्वालियर का और ग्वालियर के नरोत्तम मिश्रा (मंत्री )को इंदौर जिले प्रभारी बनाया गया है। गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी, विजय शाह को सतना नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा को उज्जैन कटनी, भूपेंद्र सिंह को भोपाल, कमल पटेल को खरगोन,छिंदवाड़ा, गोविंद राजपूत को भिंड,दमोह, विश्वास सारंग को टीकमगढ़ विदिशा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को गुना-अशोकनगर वही गोपाल भार्गव को जबलपुर का प्रभार दिया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ३० मंत्रियों को अलग अलग जिले के प्रभार सौपे। अन्य मंत्रियों को कौन से जिलों का मिला प्रभार देखिए पूरी सूची