जब तुलसी ने सुदर्शन को चुप कर दिया, संजय शुक्ला और सुदर्शन एक दूसरे से उलझे क्राईसेस की बैठक में

इंदौर। आज क्राईसेस कमेटी की बैठक में उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब विधायक संजय शुक्ला अपनी बात रख रहे थें ।शुक्ला ने शहर खोलने की बात पर अपने विचारों को रखते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया कि जहाँ एक तरफ वेक्सिन सेंट्रर ज्यादा से ज्यादा खोलने की बात कर रहे है वही दूसरी और मेरी विधानसभा में कई सेंटरों को बंद कर दिया। जिसमें एक सेंटर मैंने बाणगंगा में अपने घर के सामने खुलवाया था और वहाँ पर वैक्सीन लगवाने वालों के लिए जूस पानी छाछ कूलर सब व्यवस्था की थी लेकिन चार दिन पहले उसे बंद कर दिया गया। इस पर सुदर्शन गुप्ता बीच मे बोल पड़े की वेक्सिन सेंटर किसी के घर मे नही खोले जाने चाहिए और प्रशासन ने अच्छा किया बंद करवा कर,इस पर शुक्ला ने कहा कि गुप्ता जी मेरे घर पर नही खुला था वेक्सिन सेंटर। बल्कि मेरे घर के सामने खुला था थोड़ा बड़ा दिल रखो, गुप्ता ने भी अपना आपा खो दिया और दोनों के बीच गरमागरम बहस होने लगी । इस बीच मे जीतू पटवारी और विशाल पटेल भी शुक्ला के समर्थन में बोलने आगे आ गए,मामला बढ़ता देख प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सुदर्शन गुप्ता को चुप रहने का बोलते हुए कहा कि ये समय राजनीति का नही है अगर वेक्सिन सेंट्रल बन्द हुआ है तो गलत बात है। संजय भाई इस विषय की में जानकारी निकलवाता हु।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा