मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया डॉ. कुँवर बैचेन जी के निधन पर शोक व्यक्त

भोपाल।संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री सुश्री  उषा ठाकुर प्रमुख सचिव संस्कृति श्री शिवशेखर शुक्ला एवं संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी ने 'राष्‍ट्रीय कवि प्रदीप सम्‍मान, वर्ष 2019 से सम्मानित' हिंदी के वरिष्ठ कवि डॉ. कुँवर बैचेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. बैचेन जी का हिंदी भाषा के साहित्य के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है। सभी ने प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।


कवि डॉ. कुँवर बैचेन का जन्‍म 1 जुलाई 1942 में हुआ था। हिन्‍दी साहित्‍य में स्‍नातकोत्‍तर एवं पीएच.डी. उपाधि प्राप्‍त डॉ. बैचेन का वास्‍तविक नाम कुँवर बहादुर सक्‍सेना था। वे 2002 में प्राध्‍यापक के रूप में सुदीर्घ सेवा के बाद सेवानिवृत्‍त हुए थे। डॉ. कुँवर बैचेन ने लगभग 40 वर्षों से भी अधिक समय तक मंचीय सेवा में निरन्‍तर सक्रियता एवं उत्‍कृष्‍ट रचनाधर्मिता के साथ नए प्रतिमान स्‍थापित किये। देश-विदेश में अब तक आपको 100 से अधिक मान-सम्‍मान एवं पुरस्‍कार मिले थे। वे कवि सम्‍मेलन के इतिहास लेखन कार्य में भी निरंतर सक्रिय रहे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा