कोविड-19 टीकाकरण: 104वां दिन रात 8 बजे तक कोरोना के 20 लाख से अधिक टीके लगाए गए अब तक कोरोना के 15.21 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

 दिल्ली(पूजा)।भारत में अब तक 15.21 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में आज रात 8 बजे तक 20 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। को-विन पोर्टल पर तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए केवल दो दिन में आज रात 9.30 बजे तक 2.28 करोड़(2,28,99,157) से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। 

आज रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 15,21,05,563पहुंच गई।

इनमें 93,85,676 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 61,89,635 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,24,12,904 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 67,04,193 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 5,17,23,607 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 34,02,049 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,18,72,503 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 1,04,14,996 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

93,85,676

61,89,635

1,24,12,635

67,04,193

5,17,23,607

34,02,049

5,18,72,503

1,04,14,996

12,53,94,690

2,67,10,873

राष्ट्रदेशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 104वें दिन आज रात 8 बजे तक कुल 20,84,931 लोगों को टीके की खुराक दी गई।प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,82,563 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 9,02,368 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक पूरी होगी।

2अप्रैल 2021 (103वां दिन)

स्वास्थ्यकर्मी

फ्रंटलाइन वर्कर्स

45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी

कुल उपलब्धि

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

पहली खुराक

दूसरी खुराक

18,464

39,617

87,532

73,114

7,01,172

2,14,787

3,85,226

5,29,842

11,92,394

8,57,360

 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा