वरिष्ठ नागरिकों को लगाये गये सर्वाधिक कोविड के टीके


इंदौर।इंदौर में कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान जारी है। आज जिले में 93 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड का टीका लगाया गया। आज सर्वाधिक टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ। 

आज 60 वर्ष से अधिक आयु के 1 हजार 464 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 106 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 45 से 60 वर्ष की उम्र के 878 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें 876 लोगों को टीके का प्रथम डोज तथा दो लोगों को द्वितीय डोज लगाया गया। आज हेल्थ केयर वर्करों में 214 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज तथा 64 हेल्थ केयर वर्करों को टीके के दूसरा डोज लगाया गया। फ्रंटलाइन वर्करों में आज 44 लोगों को प्रथम डोज तथा 12 फ्रंट लाइन वर्करों को द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह आज कुल 2 हजार 782 लोगों को टीके लगाये गये।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी