जेयू के गोपनीय सेल कार्यरत कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत

 डिवाइडर के बीच कट ने ली जान, जैन कॉलेज भिंड से हुए थे रिटायर्ड, जेयू में मानदेय पर करते थे नौकरी


ग्वालियर।जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट के पास रिटायर्ड प्रोफेसर की कार की टक्कर से मौत हो गई। गांधी नगर निवासी प्रोफेसर श्याम बिहारी शर्मा भिंड के जैन कॉलेज से रिटायर्ड होने के बाद जेयू के गोपनीय सेल


में मानदेय पर नौकरी करते थे।


गांधी नगर निवासी श्याम बिहारी शर्मा जैन कॉलेज भिंड से रिटायर्ड होने के बाद जेयू की इसी सेल में नौकरी करते थे। बुधवार की सुबह वे गोविन्दपुरी चौराहा की ओर से अपनी एक्टिवा से जेयू जा रहे थे। जेयू गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर डिवाइडर के बीच कट है, जहां से जेयू में प्रवेश करते हैं। प्रो. शर्मा ने अपनी गाड़ी जेयू की ओर मोड़ी तभी हाईकोर्ट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद कार चालक तो भाग निकला।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा