अनुसाशित बीजेपी में अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ बीजेपी नेता


जयेश कुमार


ग्वालियर।मध्यप्रदेश में बीजेपी नीतियों के खिलाफ बीजेपी के कई बड़े नेता खुलकर सामने आ गए है। ग्वालियर में अनूप मिश्रा मंडी के व्यापारियों की समस्या के लिए धरने पर बैठे वही इंदौर में नगर निगम के टैक्स के खिलाफ गोपी नेमा ओर मालिनी गौड़ ने विरोध जताया।इनसे पहले बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने रेलवे स्टेशन की एक समस्या पर पार्टी में बात करने की जगह सोशल मीडिया पर विरोध जताया था।

मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर सरकार बनाने में कामयाब जरूर रही लेकिन अपनी नीतिओ में अपने बड़े नेताओं को विश्वास में नही ले पा रही है।जिसका विरोघ खुलकर सामने आ रहा है।या बहुत कम देखने को मिलता है।पिछ्ले तीन दिन पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की आम समय को मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने अपने बड़े नेताओं को अवगत कराने की जगह सीधे सोशल मीडिया पर आकर रेल मंत्री को ट्वीट कर विरोध जताया।वही पार्टी के आदर्श अटल बिहारी बाजपेयी के भांजे पूर्व मंत्री बड़े नेता अनूप मिश्रा मंडी व्यापारियों की समस्या को लेकर घरना पर बैठ गए।विरोध के सुर प्रदेश की राजनीति के सबसे साफ सुथरे इलाके इंदौर में भी सामने आए ।इस इलाके में नगर निगम ने जैसे ही टैक्स को बढ़ाया तो बड़े नेताओं ने सीधा विरोध दर्ज कर दिया जिसमें पूर्व विधायक गोपी नेमा ने मुख्यमंत्री को मेल किया  वही पूर्व महापौर ओर विधायक मालिनी गौड़ ने कारोना काम मे टैक्स का लागू करना गलत माना।मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासनिय  मंत्री से बात करने की मंशा जताई।

    प्रदेश की राजनीति में अनुशासित पार्टी के रूप में पहचान बनाने वाली बीजेपी में ऐसा खुला विरोध पहली बार ही देखने को मिला है।पहले ऐसा नही था।हर नेता अपनी सरकार की हर नीति को सही ठहराते थे।इसे प्रदेश में बढ़ते असंतोष का रूप माना जाए या नेतृत्व की कमजोरी।समय पर इन बातों पर मंथन नही हुआ तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा