मंडी व्यापारियों के विस्थापन के लिए अपनी सरकार के खिलाफ अनूप मिश्रा धरने पर
ग्वालियर। नई सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के विस्थापन को लेकर व्यापारियों के साथ बीजेपी के वरिष्ट नेता पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद अनूप मिश्रा धरने पर बैठे।इस विरोध ने सरकार और प्रशासन दोनों को सकते में
आ गए।प्रशासन ने फिलहाल दोनों ही जगह मंडी लगाए जाने पर राजी हो गया।
बुधवार सुबह व्यापारियों के समर्थन में पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी धरना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रशासन को जवाब देने के लिए कहा है। सब्जी व्यापारियों ने कुछ दिन पहले बैठक में एसडीएम अनिल बरवारिया पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। हंगामा और पूर्व सांसद के धरना स्थल पर बैठे होने का पता चलते ही जिला प्रशासन के अफसर मामले को सुलझाने में लगे हैं।दरअसल नवीन मंडी में विस्थापन को लेकर उपजे विवाद के चलते व्यापारियों ने 20 फरवरी को भी हड़ताल की घोषणा की थी।