मुम्बई-मिलिंद मधुकर काठे बने पुलिस क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख


मुंबई। मुम्बई पुलिस ने इंस्पेक्टर मिलिंद मधुकर काठे को अपराध खुफिया इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है। 

 इससे पहले सीआईयू का नेतृत्व सचिन वाजे कर रहे थे लेकिन जब मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी कार बरामद हुई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एंटीलिया केस में महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दे कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के हाई प्रोफाइल मामले के संबंध में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को केस आरसी संख्या 01/2021/NIA/MUM के तहत आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 B और Explosive Substances Act 1908 की धारा 4(a)(b)(I) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था।