कलेक्टर ने कन्टेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया मरीजों के घर के बाहर पहुंचकर घर मे ही रहने की समझाइश दी
उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शहर में विभिन्न कॉलोनियों में बनाये गए कटेन्मेंट झोन में जाकर निरीक्षण किया तथा पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। कलेक्टर ने मरीजों के घरवालों से कहा कि वे अनिवार्यत: मास्क लगाकर रहें और घर के अंदर ही रहें। कलेक्टर श्री सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान व क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के साथ नानाखेड़ा क्षेत्र, महाकाल वाणिज्य केंद्र महानंदा नगर , महाकाल एवेन्यू , गीता कॉलोनी , पुलिस कॉलोनी फाजलपुरा आदि के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि होम क्वारंटाइन हुए मरीजों से कंट्रोलरूम के अधिकारियों द्वारा निरंतर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संपर्क बनाकर रखा जा रहा है। कलेक्टर ने मरीजों से पूछा की उन्हें कंट्रोलरूम से समय-समय पर फोन आ रहा है तथा दवाईयाँ दी गई है अथवा नही । मरीजों व उनके परिजनों ने कहा कि उन्हें समय समय पर फोन के माध्यम से कान्टेक्ट किया जा रहा है। कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर अनिवार्यत बैरिकेटिंग कर कन्टेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पॉजिटिव मरीजों के रिश्तेदारों से अपील की कि वे घर के बाहर लगे होम क्वारंटाइन के पोस्टर को यथावत रहने दें। यदि उक्त पोस्टर को हटाया गया तो सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी।