मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन क्षेत्र में आग की घटना की जानकारी प्राप्त की
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज वन विभाग के अधिकारियों से बांधवगढ़ वन क्षेत्र में आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कहीं कोई वन्य प्राणी की मृत्यु या अन्य हानि हुई हो तो संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें।
प्रमुख सचिव, वन ने जानकारी दी कि अग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण कर लिया गया है। किसी भी तरह की हानि नहीं हुई है। किसी वन्य प्राणी की मृत्यु भी नहीं हुई है।
प्रमुख सचिव,वन ने बताया कि वन विभाग के दल तैनात हैं। आग लगने के कारणों को ज्ञात कर नियंत्रण के लिए एक कार्य योजना भी तैयार की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित रहे।