अब गोपी नेमा ने भी नगर निगम टैक्स का विरोध जताया,मुख्यमंत्री को किया मेल

 इंदौर।देश के सबके साफ शहर इंदौर में 1 अप्रैल से नगर निगम के बढ़ाये टैक्स के खिलाफ सत्ता के विपक्ष के विरोध के साथ ही सत्ताधारी बीजेपी ने भी विरोध दर्ज कराया।बीजेपी नेता और पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने कल से लागू होने वाले नगर निगम के टैक्स का विरोध करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह को मेल कर अपना विरोध दर्ज किया।

श्री नेमा ने मेल में मुख्यमंत्री कोअवगत कराया कि परिषद के अभाव में प्रशासक एवं आयुक्त ने अविवेक पूर्ण निर्णय लेकर जनप्रतिनिधियों की अवहेलना कर मनमानी कर निर्णय लिया है जो जनहित एवं शहर हिट दोनों में नहीं है इसे अविलंब स्थगित कर आने वाली नवीन निर्वाचित परिषद के जनप्रतिनिधियों के निर्णय पर छोड़ना चाहिए और इसके स्थगित होने के आदेश शासन द्वारा जारी किए जाने चाहिए।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा