लक्ष्मी विलास एव ओम कैफे रेस्टटोरेंट को सील किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज स्पॉट फाइन एवम धारा 144 के पालन करवाने वाली प्रशासनिक टीम ने तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में धारा 144 के उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए फ्रीगंज स्थित लक्ष्मी विलास रेस्टोरेंट एवम ओम कैफे को सील कर दिया है । उक्त दोनों रेस्टोरेंट , रेस्टोरेंट में बिठाकर ग्राहकों को खाद्य सामग्री परोस रहे थे इस कारण से रेस्टोरेंट्स सील किये गए है ।