नशामुक्ति की शपथ दिलाकर हुआ नशामुक्त भारत अभियान का समापन
इंदौर।भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नशामुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई थी। 31 मार्च को नशामुक्त भारत अभियान का समापन सम्पूर्ण देश में किया गया। इसी क्रम में इंदौर में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुये अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक संकुल कलेक्ट्रेट परिसर में तल मंजिल के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण को एसडीएम श्री प्रतुलचंद्र सिन्हा द्वारा नशामुक्ति शपथ ग्रहण करायी गई। इस दौरान एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की बेक भी उपस्थित रहे।