निर्धारित समय के पश्चात भी रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना परोसने पर रेस्टोरेंट को किया गया सील


इंदौर।इंदौर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रखने और अन्य दिवसों में रात्रि 9 बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश लागू हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। आदेश का पालन सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। नियुक्त अधिकारियों द्वारा लगातार शहर का भ्रमण कर जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज नायब तहसीलदार सुश्री रेखा सचदेवा एवं टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राजेन्द्र नगर स्थित महादेव रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक भारद्वाज द्वारा निर्धारित समय के पश्चात भी रेस्टोरेंट में बैठाकर ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा था। जिला प्रशासन की टीम ने निर्देशों के उल्लंघन करने के दण्ड स्वरूप उक्त दुकान को सील कर दिया गया है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा