महात्मा गाँधी ने एक मुट्ठी नमक उठाकर देश को आजादी के लिए जागृत किया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दांडी यात्रा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पुन: आयोजित की जा रही दांडी यात्रा में शामिल होने का मौका मिल रहा है। दांडी यात्रा एक ऐसा आंदोलन था, जिसमें महात्मा गाँधी ने एक मुट्ठी नमक उठाकर पूरे देश को आजादी के लिए जागृत किया था।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। आज पुन: दांडी यात्रा आयोजित कर हम संकल्प ले रहे हैं कि देश को तेजी से विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान एक अप्रैल को सूरत जिले के देलाड से सूरत तक लगभग 17 किलोमीटर दांडी यात्रा में शामिल होंगे।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी