महात्मा गाँधी ने एक मुट्ठी नमक उठाकर देश को आजादी के लिए जागृत किया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दांडी यात्रा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पुन: आयोजित की जा रही दांडी यात्रा में शामिल होने का मौका मिल रहा है। दांडी यात्रा एक ऐसा आंदोलन था, जिसमें महात्मा गाँधी ने एक मुट्ठी नमक उठाकर पूरे देश को आजादी के लिए जागृत किया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। आज पुन: दांडी यात्रा आयोजित कर हम संकल्प ले रहे हैं कि देश को तेजी से विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान एक अप्रैल को सूरत जिले के देलाड से सूरत तक लगभग 17 किलोमीटर दांडी यात्रा में शामिल होंगे।