सम्मान निधि की राशि बच्चों की पढाई में भी आ रही है काम - कृषक श्री कुशवाह
गुना।जिला गुना ग्राम फतेहुपर के नन्नूलाल कुशवाह मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं पीएम सम्माननिधि की राशि समय-समय पर मिलने से बहुत खुश है। पच्चीस बीघा जमीन के मालिक श्री कुशवाह बताते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण तथा पीएम सम्मान निधि की पांच-पांच बार राशि मिल चुकी है और प्राप्त राशि का वह खेती-किसानी सहित अन्य आवश्यक कार्यो में उपयोग कर रहे हैं। पूर्णत: कृषि कार्य पर निर्भर श्री कुशवाह ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और प्राप्त राशि का उपयोग वह अपने बच्चों की पढ़ाई में भी कर रहे हैं।
कृषि कार्य से जुड़े श्री कुशवाह सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिलने पर बहुत खुश हैं और इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को धन्यवाद भी प्रकट किया है।