इंदौर की जेलों में फैला कोरोना

 इन्दौर।पिछले साल की तरफ इस बार कोरोना का कहर इंदौर की जेलों में फिर टूट पड़ा है । केन्द्रीय जेल इंदौर के कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार दांगी, कम्पाउण्डर अजीत हेजु, कम्पाउंडर संदीप कुमार, राजेन्द्र बाथलिया मुख्य प्रहरी, महेंद्र कुमार प्रहरी, गोविंद भंवर प्रहरी  धर्मेन्द्र कटारे प्रहरी को कोरोना हो गया । सहायक जेलर कुशवाह भी कोरन्टीन है । एक कैदी की कोरोना से संदिग्ध मौत के बाद जेल अधीक्षक भांगरे ने बन्दियों की कोरोना की जांच करानी बन्द करा दी है और गुपचुप तरीके से बीमार बन्दियों की उपचार करा रहे है ।  पैरोल से 500 बंदियों के आने से जेल में सोशल दूरी नही हो पा रही । बेरिक ठसा ठस भरी है । बन्दियों पैरोल पर नही छोड़ा तो कही कोरोना बम केंद्रीय जेल में ना फूट जाए । 

वही मूसाखेड़ी की सी आई जेल में आलोक वाजपेयी जेलर को और 2 बन्दियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी