अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने 9 मई तक करना होगा आवेदन
जबलपुर। जनजातीय कार्यविभाग द्वारा संचालित अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऐसे दंम्पति जिनका विवाह 22 मार्च 2020 से 30 जून 2020 के मध्य संपन्न हुआ हो तथा योजना का लाभ लेने कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण समय सीमा में आवेदन करने से वंचित रह गये हो, उन्हें अंतिम अवसर देते हुये 9 मई आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक दंम्पति अपना आवेदन 9 मई तक कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 82 स्थित कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग में जमा कर सकते हैं।