उड़ान योजना के अंतर्गत गैर-संचालित और कम संचालित 57 हवाई अड्डों से उड़ानें
दिल्ली।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में क्षेत्रीय स्थानों को जोड़ने संबंधी उडा़न योजना के अंतर्गत कुल 22 नई उडा़ने शुरू की गई। इसके अंतर्गत गैर-संचालित और कम संचालित हवाई अड्डों से उडा़नों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र, राज्य सरकारें और हवाई अड्डा संचालक कुछ विमान कंपनियों को वित्तीय सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इन विमानों की यात्रा किफायती है।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अभी तक देश भर में उड़ान योजना के अंतर्गत पांच हेलीपैड और दो वाटर एरोड्रोम सहित गैर-संचालित और कम संचालित 57 हवाई अड्डों से उड़ानें संचालित की जा रही हैं।
रविवार को गोरखपुर-लखनऊ, कुरनूल-बंगलुरू, कुरनूल-विशाखापत्तनम, कुरनूल- चेन्नई, आगरा-बंगलुरू, आगरा-भोपाल, प्रयागराज- भुवनेश्वर और प्रयागराज-भोपाल जैसे मार्गों पर उडा़न योजना के अंतर्गत 18 नई उड़ाने शुरू की गईं।