315 बोर के देशी कट्टे के साथ 1 गिरफ्तार
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर एसएसपी शहर अमरेंद्र सिंह के मार्गदेशन में सीएसपी कोतवाली पल्लवी शुक्ल ने चेकिंग के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में क्षीर सागर पर सुबह आरोपी दानिश पिता मो. हनीफ निवासी तेलीवाड़ा को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी अपने वाहन से कही जा रहा था तभी कोतवाली थाना प्रभारी एस.एस. चौहान ने कोतवाली सीएसपी के निर्देश पर आरोपी दानिश को रोक और आरोपी की तलाशी ली तभी आरोपी के पास से एक 315 बार का देसी कट्टा बरामद हुआ जिसे जप्त कर थाना कोतवाली में 25 आर्म एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। कोतवाली सीएसपी पल्लीवी शुक्ल ने बताया कि अभी आरोपी से पूछतांछ जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है।