समय से 18 दिन पहले बंद हुए मेला में 850 करोड़ व्यवसाय

ग्वालियर।ग्वालियर का ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला को कारोना के कारण 18 दिन पहले ही समाप्त करना पढा।हालांकि मेला के इन 42 दिन  850 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। इनमें से 811.76 करोड़ का कारोबार तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ है। शेष 38.24 करोड़ रुपए में पूरा मेला सिमटकर रह गया है। मेला में 15836 वाहन बिके है। इनमें भी 7974 दोपहिया और 7862 चार पाहिया वाहन है जबकि इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में लगभग 5 करोड़ रुपए का कारोबार हो पाया है।दर असल कारोना के दूसरे दौर के चलते जिला प्रशासन ने मेलाको 28 मार्च खत्म कर दिया।कारोना के कारण शासन व्यापार मेला को लगाने की इच्छुक नहीं था लेकिन व्यापारियों के लगातार प्रदर्शन और मांग के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 फरवरी से 15 अप्रैल मेला को चालू कराया लेकिन कारोना के फिर पैर पसारने के कारण 18 दिन पहले मेला बंद करना पड़ा।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी