दतिया-धर्मेन्द्र को संकट की घड़ी में मिली 10 हजार की सहायता ने उसके व्यवसाय को पुनः खड़ा किया



दतिया।प्रधानमंत्री स्वनिधि में मिली सहायता से श्री धमेन्द्र प्रजापति का जूते-चप्पल का बंद व्यवसाय पुनः खड़ा हो गया है। आज स्थिति यह है कि धर्मेन्द्र प्रजापति को जूते-चप्पल के धंधे से  प्रतिदिन 300 रूपये की बचत हो रही है।


दतिया जिले की नगर पंचायत बड़ौनी के विज्ञान स्नातक शिक्षित बेरोजगार श्री धमेन्द्र प्रजापति ने दो वर्ष पूर्व बस स्टैण्ड़ बड़ौनी पर रेडीमेट जूते-चप्पल की छोटी दुकान शुरू की थी। इस दुकान से 500 रूपये से 600 रूपये तक की आय हो रही थी। लेकिन कोरोना लाॅक डाउन के दौरान दुकान बंद हो गई। जिससे परिवार संचालन में परेशानी आना शुरू हो गई। परिवार के पास जो जमा पूंजी थी। वह भी भरण पोषण में खत्म हो गई।


श्री धमेन्द्र ने बताया कि इस दौरान समाचार पत्रों के माध्यम से उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। योजना का लाभ लेने के संबंध में नगर पंचायत बड़ौनी में सम्पर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया। आवेदन की जांच उपरांत 10 हजार रूपये की ऋण राशि कार्यशील पूंजी के रूप में पंजाब नेशनल बैंक बड़ौनी द्वारा जूत-चप्पल की दुकान पुनः शुरू करने हेतु दी गई। इस राशि से इनके जूते-चप्पल की दुकान चलने लगी। अब प्रतिदिन इस चूते-चप्पल की दुकान से 300 रूपये की बचत भी हो रही है। श्री धमेन्द्र ने बताया कि संकट की घड़ी में मिली 10 हजार रूपये की राशि ने उसे मजदूरी करने से बचा लिया। सरकार ने छोटे दुकानदारों को अपना व्यवसाय पुनः शुरू करने हेतु दी जा रही 10 हजार की राशि किसी संजीवनी से कम नहीं है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी