जेल अपराधियों को सुधारने के लिए है : बृजेंद्र सिंह

 

   अशोकनगर | जेल अपराधियों को सुधारने के लिए है, जेल में रहकर सुधरें, ना कि और बिगड़ जाएं। यह बात मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव ने रविवार को जिला जेल के निरीक्षण के दौरान कैदियों को समझाइश देते हुए कहीं। राज्‍यमंत्री श्री यादव ने कहा कि आप जहां भी रहे आपसी सामंजस्य बना कर रहे, भाई चारे के साथ रहें। जिससे आपका कभी भी कहीं भी झगड़ा नहीं होगा, ना ही वाद-विवाद होगा और ना ही आप को जेल जाना पड़ेगा। अगर जेल गए हो तो आपके माता-पिता भाई-बहन बच्चे सब दुखी होंगे और आपका ही जीवन खराब होगा। अगर जेल नहीं जाना है तो आपसी सामंजस्य, भाईचारे से रहना पड़ेगा। इस दौरान राज्य मंत्री श्री यादव ने कैदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं तथा जेल में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।उन्होंने बंदियों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जेल में पानी की कमी होने की समस्या बताई गई। जिस पर मंत्री द्वारा तत्काल जेल में नलकूप खनन कराने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बंदियों के प्रति जेलर के व्यवहार की सराहना की। इस दौरान जेलर श्री एसएम सिद्धकी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष श्री सलिल त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी