शहर के ट्राफिक को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले पहले 30 से 40 शादियों में जाता था... अब ट्राफिक के कारण 10 में भी मुश्किल से जा पाता हूं, बंगाल चुनाव से फ्री होकर ठीक करूंगा इंदौर के ट्राफिक
इंदौर| भाजपा के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा है कि इंदौर शहर का ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है । पहले में रोज 30 से 40 शादियों में जाता था लेकिन ट्राफिक के कारण अब में 10 शादियों में ही जा पाता हूं....बंगाल चुनाव के बाद में खुद ट्राफिक को सुधारने के लिए सड़क पर समय दूंगा । कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद उम्मीद है कि शहर के ट्राफिक में सुधार हो सकता है क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय जो भी काम हाथ मे लेते है उसे पूरा जरूर करते है । इसमे किसी भी राज्य में सरकार बनाना हो या सरकार गिरने जैसे बड़े काम तक शामिल है । ऐसे में अब शहर के बिगड़े ट्रफिक पर कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान जरूर राहत भरा हो सकता है ।