कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज से शुरू होगा कमिश्नर श्री सक्सेना ने की तैयारियों की समीक्षा

 ग्वालियर | कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये आज एक मार्च से द्वितीय फेज का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इस फेज में 60 वर्ष की उम्र से अधिक एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जिनको कोई बीमारी है, उन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने दोनों संभागों के कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गूगल मीट के द्वारा चर्चा कर वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की।

    संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिए कि सभी जिलों के अधिकारी यह प्लानिंग करें कि उनके जिले में कुल कितने लोगों का वैक्सीनेशन होना है एवं उन्हें लाने-लेजाने की जिम्मेदारी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सौंपी जाए। ये लोग वृद्धावस्था पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को विशेष रूप से वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने – लेजाने की व्यवस्था करें। इस कार्य में एनजीओ एवं जन अभियान परिषद के लोगों को भी जिम्मेदारी दी जाए। इसके अलावा बूथ लेवल ऑफीसर को भी लोगों को लाने के लिये लक्ष्य दिए जाएं। यह पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है कि वह 60 वर्ष से ऊपर वाले एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी हो उन्हें लाने की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में विशेष रूप से वार्ड पर फोकस किया जाए कि किस वार्ड के लोगों को किस दिन बुलाना है ताकि वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ नहीं हो। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन लोगों को कोविड-19 का टीका लगना है उनका मौके पर पंजीयन किया जाए।
श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिए कि किसी भी सेंटर पर भीड़ एकत्रित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही इस कार्य के लिये जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाए। वैक्सीनेशन सेंटर पर कम से कम 10 लोग टीका लगवाने के लिये तैयार हो जाएँ तभी वाइल खोली जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर जिले में 9 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। इसमें पाँच केन्द्र प्राइवेट अस्पालों में तथा चार केन्द्र सरकारी अस्पतालों में बनाए गए हैं। ग्वालियर जिले में लगभग 60 वर्ष से ऊपर के 3 लाख लोगों को टीके लगाए जाना है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले में लगभग ढ़ाई लाख लोगों को 8 सेंटरों पर, अशोकनगर में 92 हजार लोगों को 3 सेंटरों पर, गुना‍ जिले में एक लाख लोगों को, दतिया जिले में 80 हजार लोगों को तीन सेंटरों पर, भिण्ड जिले में दो सेंटरों पर, मुरैना जिले में एक लाख 60 हजार लोगों को तीन सेंटरों पर तथा श्योपुर जिले में एक लाख 46 हजार लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जायेंगे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा