हितग्राही मृलक योजनाओं के भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं - कलेक्टर

 

  सिंगरौली |कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने वित्तिय वर्ष समाप्ति को नजदीक देखते हुये शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजनाओं के भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। आप ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के परिणाम भी परिलक्षित होना चाहिए। लाभान्वित हितग्राहियों को आगे आकर प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दिया जाय। सभी योजनाओं से संबंधित सफलता की कहानी जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रसारित कराएं। आम जनो को हितग्राही मूलक योजनाओ का अधिक से अधिक जानकारी दिया जाय। तथा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करावें। कलेक्टर श्री मीना ने हितग्राही मूलक संचालित करने वाले विभाग जिसमें कृषि विभाग पशु पालन विभाग उद्योग विभाग ग्रामीण आजिविका मिशन,पशु चिकित्सा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारियों को उक्त आशय का निर्देश देते हुये कहा है कि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी