Posts

Showing posts from February, 2021

सांसद श्री सिंधिया ने सुनी आमजन की समस्याएं

Image
    शिवपुरी | राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 फरवरी को शिवपुरी भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसंपर्क किया। उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम, श्री हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।     सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक-एक कर सर्किट हाउस पहुंचे नागरिकों से आवेदन लिए और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवेदन सौंपे। और समय सीमा निर्धारित कर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

शहर के ट्राफिक को लेकर कैलाश विजयवर्गीय बोले पहले 30 से 40 शादियों में जाता था... अब ट्राफिक के कारण 10 में भी मुश्किल से जा पाता हूं, बंगाल चुनाव से फ्री होकर ठीक करूंगा इंदौर के ट्राफिक

इंदौर| भाजपा के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा है कि इंदौर शहर का ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है । पहले में रोज 30 से 40 शादियों में जाता था लेकिन ट्राफिक के कारण अब में 10 शादियों में ही जा पाता हूं....बंगाल चुनाव के बाद में खुद ट्राफिक को सुधारने के लिए सड़क पर समय दूंगा । कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद उम्मीद है कि शहर के ट्राफिक में सुधार हो सकता है क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय जो भी काम हाथ मे लेते है उसे पूरा जरूर करते है । इसमे किसी भी राज्य में सरकार बनाना हो या सरकार गिरने जैसे बड़े काम तक शामिल है । ऐसे में अब शहर के बिगड़े ट्रफिक पर कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान जरूर राहत भरा हो सकता है ।

कलेक्टर ने किया पानसेमल के एनआरसी खिलौना बैंक का शुभारंभ

Image
    बड़वानी |    कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने रविवार को पानसेमल के एनआरसी केंद्र पहुंचकर, वहां संचालित होने वाले खिलौना बैंक का शुभारंभ किया । इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे, पिरामल के पदाधिकारी श्री असलम शेख, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय किराडे भी उपस्थित थे ।     खिलौना खिलौना बैंक का शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि जिले की इस अनूठी योजना के कारण अब हम प्रदेश के टॉप जिलों में शुमार है । जिनके यहां एनआरसी केंद्र में उपलब्ध बेड संख्या के मान से कम वजन के बच्चों को भर्ती कराने की दर 170 प्रतिशत है। इस दौरान कलेक्टर ने खिलौना बैंक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताएं कि जो कम वजन का बच्चा 14 दिनों के लिए एनआरसी केंद्र में भर्ती होता है, और इस दौरान वह जिस खिलौने सबसे ज्यादा खेलता है उसे वह खिलौना घर लौटने के दौरान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाता है । जिससे घर पहुंचने पर भी बच्चा खिलौने को लेकर अपनी गतिविधियों में सक्रिय बना रहे । वहीं उसकी माता को भी ध्यान में रहे कि उसे अपने बच्चे के खानपान गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखना है।       कलेक्टर ने बत

4 हजार ट्रॉली डम्प रेत को किया नष्ट

Image
     मुरैना |   कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुरैना विकासखंड के ग्राम जारह, कैमरा, कैंथरी, बरवासन, तोरखेड़ा, कोक सिंह का पुरा और खाण्डौली के समीप जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनिज व वन विभाग की टीम ने 4 हजार ट्रॉली अवैध रेत को नष्ट कराया। इस रेत की बाजारू कीमत 2 करोड़ रूपये बताई गई है। यह जिला प्रशासन ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाही की है। कार्रवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल, वन विभाग व राजस्व की टीम ने यह कार्रवाई रविवार को की है। 

नगरीय निकाय चुनाव 2021: आरक्षण प्रक्रिया पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

भोपाल|मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में निकाय चुनाव की घोषणा हो जाएगी इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश दिया है मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी (obc), एससी (sc) और एसटी (st) को कुल मिलाकर 50% से अधिक आरक्षण नहीं किया जा सकता है दरअसल एक याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा की नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी,एससी एसटी को मिलाकर कुल 50 फ़ीसदी आरक्षण किए जा सकते हैं विशेष मामले में ही इन आरक्षण प्रतिशत को बढ़ाया या कम किया जा सकता है न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने साफ कहा की पांचवी अनुसूची में वर्णित आदिवासी क्षेत्र की पंचायत के लिए ही संविधान के इस बंधन को तोड़ा जा सकता है. बता दें कि याचिकाकर्ता की ओर से शिकायत की गई थी कि नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण की सीमा 50% से अधिक नहीं हो सकती लेकिन 10 दिसंबर 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें धनपुरी नगर परिषद के 3 वार्ड एससी,पांच वार्ड एसटी व सात वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित कर दिए गए थे। जबकि नियमों के अनुसार 14 से अधिक वार्ड आरक्षित नहीं किए जा सकते थे इस पर अब हाई

जेल अपराधियों को सुधारने के लिए है : बृजेंद्र सिंह

Image
      अशोकनगर |  जेल अपराधियों को सुधारने के लिए है, जेल में रहकर सुधरें, ना कि और बिगड़ जाएं। यह बात मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव ने रविवार को जिला जेल के निरीक्षण के दौरान कैदियों को समझाइश देते हुए कहीं। राज्‍यमंत्री श्री यादव ने कहा कि आप जहां भी रहे आपसी सामंजस्य बना कर रहे, भाई चारे के साथ रहें। जिससे आपका कभी भी कहीं भी झगड़ा नहीं होगा, ना ही वाद-विवाद होगा और ना ही आप को जेल जाना पड़ेगा। अगर जेल गए हो तो आपके माता-पिता भाई-बहन बच्चे सब दुखी होंगे और आपका ही जीवन खराब होगा। अगर जेल नहीं जाना है तो आपसी सामंजस्य, भाईचारे से रहना पड़ेगा। इस दौरान राज्य मंत्री श्री यादव ने कैदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं तथा जेल में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।उन्होंने बंदियों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जेल में पानी की कमी होने की समस्या बताई गई। जिस पर मंत्री द्वारा तत्काल जेल में नलकूप खनन कराने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बंदियों के प्रति जेलर के व्यवहार की सराहना की। इस दौरान जेलर श्री ए

हितग्राही मृलक योजनाओं के भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं - कलेक्टर

Image
     सिंगरौली | कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने वित्तिय वर्ष समाप्ति को नजदीक देखते हुये शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजनाओं के भौतिक एवं वित्तिय लक्ष्य 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। आप ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के परिणाम भी परिलक्षित होना चाहिए। लाभान्वित हितग्राहियों को आगे आकर प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दिया जाय। सभी योजनाओं से संबंधित सफलता की कहानी जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रसारित कराएं। आम जनो को हितग्राही मूलक योजनाओ का अधिक से अधिक जानकारी दिया जाय। तथा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करावें। कलेक्टर श्री मीना ने हितग्राही मूलक संचालित करने वाले विभाग जिसमें कृषि विभाग पशु पालन विभाग उद्योग विभाग ग्रामीण आजिविका मिशन,पशु चिकित्सा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारियों को उक्त आशय का निर्देश देते हुये कहा है कि निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

ऑफ़लाइन परीक्षा कराने की पालकों की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान

ग्वालियर| सैंट पॉल और सैंट रफ़ेल्स स्कूल में ऑफ़लाइन परीक्षा कराने के विद्यालय प्रबंधन के निर्णय पर कलेक्टर  मनीष सिंह ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर श्री सिंह को विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ पालकों ने इस आशय की शिकायत की है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान ऑफ़लाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है जो विद्यार्थियों के हित में नहीं है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस विषय पर आज बिशप  श्री चाको से चर्चा की है। विद्यालय प्रबंधन को भी सलाह दी गई है कि वह परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं SDM श्री रविकुमार सिंह को भी इस प्रकरण में जाँच के लिए कहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि कोरोना को देखते हुए ऑफ़लाइन परीक्षा का आयोजन उचित नहीं है। अगर इस निर्णय से कोई अवांछित स्थिति निर्मित होती है तो संस्था के प्राचार्य के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी

श्री पंत और डॉ. दवे हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित ,भाषाओं के आपसी समन्वय से हिन्दी होगी मजबूत- प्रो. आच्छा ,हिन्दी गौरव को जनमानस के बीच पहुँचाना होगा- डॉ. वैदिक

Image
इंदौर। हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध 'मातृभाषा उन्नयन संस्थान' रविवार को स्थानीय साउथ एवेन्यू हॉटल में  हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित कर वर्ष 2021 के हिन्दी गौरव अलंकरण मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश चंद्र पंत व  साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया है। समारोह के मुख्य अतिथि नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक जी एवं चैन्नई के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक प्रो. बी. एल. आच्छा जी अध्यक्षता की।सर्वप्रथम अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलन कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की इसके बाद अतिथियों का स्वागत डॉ नीना जोशी, शिखा जैन, नितेश गुप्ता, ऋतु गुप्ता एवं जलज व्यास ने किया। स्वागत उदबोधन संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन 'अविचल' ने दिया। स्वागत उपरांत मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा कैलाशचंद्र पंत जी एवं डॉ. विकास दवे जी को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ वैदिक ने कहा कि '

कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा फेज आज से शुरू होगा कमिश्नर श्री सक्सेना ने की तैयारियों की समीक्षा

  ग्वालियर |   कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये आज एक मार्च से द्वितीय फेज का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इस फेज में 60 वर्ष की उम्र से अधिक एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जिनको कोई बीमारी है, उन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने दोनों संभागों के कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गूगल मीट के द्वारा चर्चा कर वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की।     संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिए कि सभी जिलों के अधिकारी यह प्लानिंग करें कि उनके जिले में कुल कितने लोगों का वैक्सीनेशन होना है एवं उन्हें लाने-लेजाने की जिम्मेदारी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सौंपी जाए। ये लोग वृद्धावस्था पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को विशेष रूप से वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने – लेजाने की व्यवस्था करें। इस कार्य में एनजीओ एवं जन अभियान परिषद के लोगों को भी जिम्मेदारी दी जाए। इसके अलावा बूथ लेवल ऑफीसर को भी लोगों को लाने के लिये लक्ष्य दिए जाएं। यह पूरी ज

बहुप्रतीक्षित उसैदघाट पुल जल्द ही बनकर तैयार होगा - केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साझा प्रयासों से बन रहा है उसैदघाट पुल

Image
    ग्वालियर |  मुरैना जिले के अम्बाह-पोरसा क्षेत्र में चंबल नदी के उसैदघाट पर जल्द ही बहुप्रतीक्षित पुल बनकर तैयार होगा। लगभग 700 मीटर लम्बे और 12 मीटर चौड़े और 25 मीटर ऊँचे इस पुल का निर्माण लगभग 90 करोड़ रूपये की लागत से होगा। अगले तीन साल के भीतर यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उसैदघाट पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच सुगम आवागमन हो सकेगा। इस पुल के बनने से आपसी मेलजोल के साथ-साथ मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के बीच व्यापार भी तेजी से बढ़ेगा। कार्यक्रम के अवसर पर अम्बाह विधायक श्री कमेलश जाटव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, मुरैना भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर व श्री बंशीलाल, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अम्बाह विधानसभा क्