पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्टर, एसपी ने पोलियो की दवा पिलाकर किया
रतलाम जिले में 25 वर्ष पूर्व पहले बच्चे के रूप में विशाखा मारूल माता राजेश्वरी डोडियार पिता संजीव मारूल को पोलियो की दवा पिलाई गई थी। कार्यक्रम में कुमारी विशाखा का सम्मान किया गया तथा विशाखा ने सभी बच्चों को पालियो की दवा पिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विगत 25 वर्षों से पल्स पोलियो अभियान में सेवा दे रहे सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, एएनएम श्रीमती संगीता आचार्य, एलएचवी श्रीमती सुशीला सोलंकी, एएनएम श्रीमती राजेश्वरी डोडियार, एलएचवी श्रीमती पुष्पा दडिंग, एमपीएस श्री नईम खान का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को को पल्स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। जिले में दिन भर बूथ पर दवा पिलाने की गतिविधि की जा रही है जबकि और 2 फरवरी को दवा से वंचित बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने कोविड टीकाकरण संबंधी कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 3 और 4 फरवरी को मॉपअप राउंड का आयोजन कर कोविड 19 टीकाकरण से शेष रहे फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। पल्स पोलियो शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन डीपीएम डॉ. अजहर अली ने किया। कार्यक्रम में वैक्सीन कोल्ड चैन ऑफिसर श्री सैयद अली, कोल्ड चैन स्टोर कीपर श्री निलेश चौहान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्री लोकेश वैष्णव, जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला कुरील आदि उपस्थित रहे।