पल्‍स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्‍टर, एसपी ने पोलियो की दवा पिलाकर किया

 


 रतलाम |  रतलाम जिले के बाल चिकित्‍सालय में पल्‍स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्‍टर श्री गापालचंद्र डाड, एसपी श्री गौरव तिवारी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. वर्षा कुरील ने किया। कार्यक्रम में सुफियान उम्र 3 माह माता रूकैया पिता सईद निवासी जेल रोड कॉलोनी बदनावर को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाई गई। उल्‍लेखनीय है कि भारत में पहला पल्‍स पोलियो अभियान 3 दिसंबर 1995 को आयोजित किया गया था। इस वर्ष पल्‍स पोलियो अभियान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में रजत जयंती पल्‍स पोलियो अभियान मनाया जा रहा है।
    रतलाम जिले में  25 वर्ष पूर्व पहले बच्‍चे के रूप में विशाखा मारूल माता राजेश्‍वरी डोडियार पिता संजीव मारूल को पोलियो की दवा पिलाई गई थी। कार्यक्रम में कुमारी विशाखा का सम्‍मान किया गया तथा विशाखा ने सभी बच्‍चों को पालियो की दवा पिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विगत 25 वर्षों से पल्‍स पोलियो अभियान में सेवा दे रहे सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, एएनएम श्रीमती संगीता आचार्य, एलएचवी  श्रीमती सुशीला सोलंकी, एएनएम श्रीमती राजेश्‍वरी डोडियार, एलएचवी श्रीमती पुष्‍पा दडिंग, एमपीएस श्री नईम खान का पुष्‍पमाला पहनाकर स्‍वागत किया गया।
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री गोपालचंद्र डाड ने 0-5 वर्ष के सभी बच्‍चों को को पल्‍स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। जिले में दिन भर बूथ पर दवा पिलाने की गतिविधि की जा रही है जबकि  और  2 फरवरी को दवा से वंचित बच्‍चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्‍टर श्री डाड ने कोविड टीकाकरण संबंधी कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 3 और 4 फरवरी को मॉपअप राउंड का आयोजन कर कोविड 19 टीकाकरण से शेष रहे फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। पल्स पोलियो शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन डीपीएम डॉ. अजहर अली ने किया। कार्यक्रम में वैक्सीन कोल्ड चैन ऑफिसर श्री सैयद अली, कोल्ड चैन स्टोर कीपर श्री निलेश चौहान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्री लोकेश वैष्णव, जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला कुरील आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी