ग्वालियर।मध्य प्रदेश बधिर संघ के द्वारा 9 नवंबर से 10 नवंबर तक दो दिवसीय मूक बधिरों का विधिक अधिकारों पर केंद्रित राज्य स्तरीय संगोष्ठी लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया I इस संगोष्ठी का शुभारंभ उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश आनंद पाठक,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी.गुप्ता जिला न्यायालय ग्वालियर, हितेंद्र द्विवेदी जिला न्यायाधीश एवं ओ एस डी उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ, ए .पी. एस चौहान जिला न्यायाधीश के द्वारा प्रात: 11 बजे किया गया I इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक एवं सचिव महेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए I इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बधिर संगठन के अध्यक्ष ए एस नारायणन,राष्ट्रीय महासचिव साजू स्टीफन,मध्य प्रदेश बधिर संगठन के अध्यक्ष कमलेश डोंगरे, सचिव गौरव मुछाल के द्वारा बधिर समुदाय से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार रखे I इस संगोष्ठी में पूरे प्रदेश के 1000 से ज्यादा बधिर जन भाग ले रहे है I इस अवसर पर जस्टिस आनंद पाठक जी ने...