कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं विधायक श्री मुकेश पटेल ने पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया

 

अलिराजपुर |पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं अलीराजपुर क्षेत्र विधायक श्री मुकेश पटेल ने किया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र का पूजन, माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर एवं बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ केसी गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेंद भयडिया, डॉ सचिन पाटीदार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग स्टाफ उपस्थित था। उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 149364 बच्चो को पोलियो रोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य है। अभियान के तहत 308 बूथ बनाए गए है। सी टाइप 592 टीम लगाई गई है। 9 मोबाइल टीम तैनात की गई है। टीकाकरण कार्य हेतु 1820 वेक्सीनेटर लगाए गए है तथा 118 सुपरवाईजर की तैनाती की गई है। टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी