आईटीआई में अप्रेंटिसशिप हेतु कैम्पस इंटरव्यू आज

 जबलपुर | शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में व्यवसाय फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर से आईटीआई उत्तीर्ण एवं इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष छात्रों के लिए 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, पीथमपुर में अप्रेंटिसशिप हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। कैंपस में सिलेक्शन होने पर आईटीआई अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस को 11000 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को आधार  कार्ड, आईटीआई डिप्लोमा, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा