मतदाता अपना ई-एपिक अब स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं

   टीकमगढ़ | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए नये मतदाताओं के लिये एक नई सेवा प्रारम्भ की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने इस नई सेवा के बारे में बताया कि निर्वाचक नामावली के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गये नवीन मतदाताओं को उनके मोबाईल पर लिंक https:// nvsp.in प्रदान की गई है, जिसका उपयोग कर वे ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे सभी नवीन मतदाता जिसका मोबाईल नम्बर दर्ज है वे एनव्हीएसपी पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया कर घर बैठे स्वयं ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन नवीन मतदाताओं का मोबाईल नम्बर पंजीकृत नहीं है वे एनव्हीएसपी पोर्टल पर जाकर पहले ईकेवाईसी अपडेट करें, फिर पंजीकृत मोबाईल पर अपना ई-एपिक डाउनलोड करें। ई-एपिक को डिजी लॉकर में सेव किया जा सकता है एवं प्रिन्ट भी कराया जा सकता है। इस ई-एपिक को वैलिड आईडी की तरह उपयोग किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले के सभी नवीन मतदाताओं से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग की इस नई सेवा का घर बैठे लाभ उठायें तथा अपना ई-ईपिक डाउनलोड करें।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी