उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरूस्कार योजना अंतर्गत कार्यक्रम 9 फरवरी को

 टीकमगढ़ | उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शालाओं में छात्र-छात्राओं की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे। पोस्टर/निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमषः 6 हजार रूपये, 4 हजार रूपये तथा 2 हजार रूपये प्रषस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।

      इस संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से समस्त शालाओं/ महाविद्यालयों को सूचित कर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित तीन-तीन पोस्टर एवं निबंधों को अनुषंसा सहित 9 फरवरी 2021 तक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) जिला टीकमगढ़ में भेज सकते हैं।