पल्स पोलियो अभियान की रजत जयंती अवसर पर कलेक्टर ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर की अभियान की शुरूआत 25 वर्ष पूर्व पोलियो की पहली खुराक पीने वाले दो युवाओं को किया गया सम्मानित

 


 सीहोर | पल्स पोलियो अभियान के आज 25 वर्ष पूरे होने पर जिला चिकित्‍सालय स्थित मातृ शिशु स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में आयोजित रजत जयंती पल्स पोलियो कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। 25 वर्ष पूर्व पल्‍स पोलियों अभियान के प्रारंभ होने के समय  पोलियो की प्रथम खुराक पीने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सीहोर मंडी निवासी श्री रूपेश कुमार पिता प्रहलाद सिंह एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु छात्रा कुमारी निकिता नकवाल को पल्‍स पोलियो की रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, डीआईओ डॉ.एमके चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव, आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, अस्पताल प्रंबधक श्रीमती संजूलता भार्गव सहित विभाग के अन्य आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर तथा 1 एवं 2 फरवरी 2021  को पोलियो खुराक से छूटे बच्चों को घर-घर पहुंचकर दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। शून्य से 5 वर्ष तक के करीब 2 लाख 958 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
          डॉ. डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशन में सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर  व्यापक तैयारियां की गई है। अभियान के लिए 1605 बूथ बनाए गए है जिसमें बी टाईप 1466 तथा सी टाईप बूथ 139 बनाए जा रहे है। 34 मोबाईल टीमें अभियान की सफलता के लिए लगाई गई है। 47 ट्राजिट दल बनाए गए है। 3154 वैक्सीनेटर तथा 191 सुपरवाईजर्स की ड्यूटी लगाई गई है। आष्टा ब्लॅाक मे 54 हजार 938 बच्चे, बुदनी में 22 हजार 497, इछावर में 22 हजार 968, नसरूल्लागंज में 31 हजार 602, श्यामपुर विकासखण्ड में 48 हजार 772 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 20 हजार 181 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी समस्त विकासखण्ड स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए लगाई गई है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा