सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान 16 फरवरी को
टीकमगढ़ | टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में 16 फरवरी 2021 को स्थानीय उत्सव भवन में टीकमगढ़ जिले के उत्कृष्ट एवं सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जिन्होने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है उनका सम्मान किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ तथा पदेन सचिव शिक्षक सदन निर्माण एवं नियंत्रण समिति टीकमगढ़ ने बताया कि 12 जनवरी 2021 को सर्किट हाउस टीकमगढ़ में विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में शिक्षक सदन निर्माण एवं नियंत्रण समिति टीकमगढ द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार टीकमगढ़ जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा। शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शिक्षा की देवी माँ सरस्वती जी के पूजन दिवस बसंत पंचमी के दिन मंगलवार को आयोजित किया जायेगा।
जिले के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की जानकारी संकुल प्राचार्य के माध्यम से चाही गई है एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा किए गए कार्य की एक वीडियो क्लिप एवं संबंधित रिकार्ड फाइल प्रस्ताव संकुल प्राचार्य एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 5 फरवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी शिक्षक-शिक्षिकाआंे से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक सम्मान समारोह में स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।