Posts

Showing posts from January, 2021

मतदाता अपना ई-एपिक अब स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं

     टीकमगढ़ |   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए नये मतदाताओं के लिये एक नई सेवा प्रारम्भ की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने इस नई सेवा के बारे में बताया कि निर्वाचक नामावली के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान जोड़े गये नवीन मतदाताओं को उनके मोबाईल पर लिंक https:// nvsp.in प्रदान की गई है, जिसका उपयोग कर वे ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे सभी नवीन मतदाता जिसका मोबाईल नम्बर दर्ज है वे एनव्हीएसपी पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया कर घर बैठे स्वयं ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन नवीन मतदाताओं का मोबाईल नम्बर पंजीकृत नहीं है वे एनव्हीएसपी पोर्टल पर जाकर पहले ईकेवाईसी अपडेट करें, फिर पंजीकृत मोबाईल पर अपना ई-एपिक डाउनलोड करें। ई-एपिक को डिजी लॉकर में सेव किया जा सकता है एवं प्रिन्ट भी कराया जा सकता है। इस ई-एपिक को वैलिड आईडी की तरह उपयोग किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले के सभी नवीन मतदाताओं से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग की इस नई सेवा का घर बैठे लाभ उठायें त

सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान 16 फरवरी को

     टीकमगढ़ |   टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में 16 फरवरी 2021 को स्थानीय उत्सव भवन में टीकमगढ़ जिले के उत्कृष्ट एवं सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जिन्होने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है उनका सम्मान किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ तथा पदेन सचिव शिक्षक सदन निर्माण एवं नियंत्रण समिति टीकमगढ़ ने बताया कि 12 जनवरी 2021 को सर्किट हाउस टीकमगढ़ में विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में शिक्षक सदन निर्माण एवं नियंत्रण समिति टीकमगढ द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार टीकमगढ़ जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा। शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शिक्षा की देवी माँ सरस्वती जी के पूजन दिवस बसंत पंचमी के दिन मंगलवार को आयोजित किया जायेगा।     जिले के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की जानकारी संकुल प्राचार्य के माध्यम से चाही गई है एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा किए गए कार्य की एक वीडियो क्लिप एवं संबंधित रिकार्ड फाइल प्रस्ताव संकुल प्राचार्य एवं विकास खण्ड श

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं विधायक श्री मुकेश पटेल ने पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया

Image
  अलिराजपुर | पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं अलीराजपुर क्षेत्र विधायक श्री मुकेश पटेल ने किया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र का पूजन, माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर एवं बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ केसी गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेंद भयडिया, डॉ सचिन पाटीदार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग स्टाफ उपस्थित था। उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 149364 बच्चो को पोलियो रोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य है। अभियान के तहत 308 बूथ बनाए गए है। सी टाइप 592 टीम लगाई गई है। 9 मोबाइल टीम तैनात की गई है। टीकाकरण कार्य हेतु 1820 वेक्सीनेटर लगाए गए है तथा 118 सुपरवाईजर की तैनाती की गई है। टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरूस्कार योजना अंतर्गत कार्यक्रम 9 फरवरी को

  टीकमगढ़ |   उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शालाओं में छात्र-छात्राओं की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे। पोस्टर/निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमषः 6 हजार रूपये, 4 हजार रूपये तथा 2 हजार रूपये प्रषस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।       इस संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर से समस्त शालाओं/ महाविद्यालयों को सूचित कर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर चयनित तीन-तीन पोस्टर एवं निबंधों को अनुषंसा सहित 9 फरवरी 2021 तक कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) जिला टीकमगढ़ में भेज सकते हैं।

आईटीआई में अप्रेंटिसशिप हेतु कैम्पस इंटरव्यू आज

  जबलपुर |   शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में व्यवसाय फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर से आईटीआई उत्तीर्ण एवं इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष छात्रों के लिए 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, पीथमपुर में अप्रेंटिसशिप हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। कैंपस में सिलेक्शन होने पर आईटीआई अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस को 11000 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को आधार  कार्ड, आईटीआई डिप्लोमा, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

नशे से दूर रहने मजदूरों को दिलाया संकल्प

Image
    जबलपुर |   इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार द इंस्टीट्यूट फॉर ओवरऑल डेवलपमेंट ऑफ एक्सीलेंस, ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आज अधारताल तिराहा पर मजदूरों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में राज्य एड्स नियंत्रण बोर्ड के नीतेश लखेरा के द्वारा एचआईव्ही (एड्स) और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में मजदूरों को बताया गया साथ ही सभी को संकल्प दिलाया गया कि न कभी वे नशा करेंगे और न कभी किसी को करने देंगे। रेडक्रास सोसाइटी के मेंबर सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग द्वारा कार्यक्रम में आये लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया और बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। कार्यक्रम के समापन पर द आयोड ग्रुप द्वारा लगभग 200 मजदूरों को हाईजीन किट, मास्क, सैनिटाइजर उपहार स्वरूप वितरित किये गये। इस मौके पर असबर शाह, बिजेंद्र सिंह, इमरान, शाहनवाज अहमद, नाजिऱ, वकील और सत्यभान सिंह आदि उपस्थित थे।

पल्‍स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्‍टर, एसपी ने पोलियो की दवा पिलाकर किया

Image
    रतलाम |   रतलाम जिले के बाल चिकित्‍सालय में पल्‍स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्‍टर श्री गापालचंद्र डाड, एसपी श्री गौरव तिवारी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. वर्षा कुरील ने किया। कार्यक्रम में सुफियान उम्र 3 माह माता रूकैया पिता सईद निवासी जेल रोड कॉलोनी बदनावर को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाई गई। उल्‍लेखनीय है कि भारत में पहला पल्‍स पोलियो अभियान 3 दिसंबर 1995 को आयोजित किया गया था। इस वर्ष पल्‍स पोलियो अभियान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में रजत जयंती पल्‍स पोलियो अभियान मनाया जा रहा है।      रतलाम जिले में  25 वर्ष पूर्व पहले बच्‍चे के रूप में विशाखा मारूल माता राजेश्‍वरी डोडियार पिता संजीव मारूल को पोलियो की दवा पिलाई गई थी। कार्यक्रम में कुमारी विशाखा का सम्‍मान किया गया तथा विशाखा ने सभी बच्‍चों को पालियो की दवा पिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विगत 25 वर्षों से पल्‍स पोलियो अभियान में सेवा दे रहे सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, एएनएम श्रीमती संगीता आचार्य, एलएचवी  श्रीमती सुशीला सोलंकी, एएनएम श्रीमती राजेश्‍वरी डोडियार, एलएचवी श्रीम

पल्स पोलियो अभियान की रजत जयंती अवसर पर कलेक्टर ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर की अभियान की शुरूआत 25 वर्ष पूर्व पोलियो की पहली खुराक पीने वाले दो युवाओं को किया गया सम्मानित

Image
    सीहोर |  पल्स पोलियो अभियान के आज 25 वर्ष पूरे होने पर जिला चिकित्‍सालय स्थित मातृ शिशु स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में आयोजित रजत जयंती पल्स पोलियो कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। 25 वर्ष पूर्व पल्‍स पोलियों अभियान के प्रारंभ होने के समय  पोलियो की प्रथम खुराक पीने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सीहोर मंडी निवासी श्री रूपेश कुमार पिता प्रहलाद सिंह एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु छात्रा कुमारी निकिता नकवाल को पल्‍स पोलियो की रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, डीआईओ डॉ.एमके चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव, आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, अस्पताल प्रंबधक श्रीमती संजूलता भार्गव सहित विभाग के अन्य आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।     मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर तथा 1 एवं