शराब के अवैध परिवहन पर हुई कार्रवाई

 इन्दौर |  अवैध शराब के परिवहन करने  और अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में आज सहायक 77 हजार रूपये से अधिक मूल्य की शराब और वाहन जप्त किया गया।

       आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि चंद्रावती गंज रोड ग्राम बालरिया से एक मोटर साइकिल क्रमांक एम पी 09एम एफ 5138 में अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। जिसके क़ब्ज़े से 370 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 66.6 बल्क लीटर है। जप्त वाहन और मदिरा की  कीमत लगभग 77 हजार 500 रूपये है। मदिरा व वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी