सेवन स्टार की जरूरी शर्त को पूरा कर लेगा नगर निगम

इन्दौर |  निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल और अपर आयुक्त राजस्व श्री एस. के. चैतन्य की अभिनव पहल का यह परिणाम रहा कि इस बार भी इंदौर शहर ने सेवन स्टार की सबसे जरूरी शर्त लगभग पूरी कर ली है। अब इंदौर नगर निगम इसमें सिर्फ चंद कदम ही दूर है। 4 साल से सेवन स्टार रेटिंग प्राप्त करने कि इस शर्त को कोई भी शहर पूरा नहीं कर पा रहा है। कचरा संग्रहण शुल्क की 75 प्रतिशत घरेलू और 90 प्रतिशत बल्क राशि वसूलने की सबसे जरूरी शर्त इस बार भी इंदौर नगर निगम पूरा करने जा रहा है। अपर आयुक्त राजस्व श्री एस.के चैतन्य के अनुसार कल तक इंदौर नगर निगम ने घरेलू कचरा संग्रहण शुल्क के रूप में 36 करोड़ 70 लाख रूपये वसूल लिए थे और 73 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया था। जबकि बल्क कलेक्शन में यह टारगेट 90 प्रतिशत पहले ही पूरा हो चुका है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी