केन्द्रीय परियोजनाओं के कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाए – सांसद श्री शेजवलकर

 

   ग्वालियर |  केन्द्रीय योजनाओं के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य तत्परता के साथ किया जाए ताकि आम लोगों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। अमृत परियोजना के तहत ग्वालियर शहर में निर्मित की गईं पेयजल टंकियों और ट्रीटमेंट प्लांट को तत्परता से चालू करें ताकि लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में विकास के अनेक कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
    कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक ग्वालियर पूर्व श्री सतीश सिकरवार, विधायक डबरा श्री सुरेश राजे सहित विधायकगणों के प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने अमृत परियोजना की समीक्षा के दौरान कहा कि शहर में निर्मित पेयजल टंकियों से जल प्रदाय तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को तत्परता से चालू किया जाए ताकि लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही अमृत परियोजना के तहत शहर में डाली जा रही सीवर लाईन और ट्रीटमेंट प्लांटों का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही तिघरा से मोतीझील तक बिछाई जा रही पानी की लाईन की भी समीक्षा की गई।
    बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि 168 योजनाओं की डीपीआर तैयार कर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदन उपरांत प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेजी गई है। इनमें से 139 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इन स्वीकृत योजनाओं से 3 लाख 18 हजार 144 ग्रामवासी लाभान्वित होंगे। सांसद श्री शेजवलकर ने सभी योजनाओं का कार्य तत्परता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
    सांसद श्री शेजवलकर ने नगर निगम ग्वालियर द्वारा आईएचएसडीपी योजना के तहत निर्मित किए गए आवासों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरेश नगर, सिंधियानगर में जिन लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं उन सभी स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को और बेहतर किया जाए।
    बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को सिंचाई कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन मिलने में दिक्कत होने की शिकायत प्राप्त होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को किस्त न मिलने तथा अस्पताल की अव्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा होने पर डबरा में पृथक से बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को ठीक कराने के निर्देश भी दिए गए। केन्द्रीय विद्यालय निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई और केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु कलेक्टर ग्वालियर को पहल करने को कहा गया।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की हुई समीक्षा
    स्मार्ट सिटी के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। सांसद श्री शेजवलकर ने जीवाजीराव स्कूल को अन्यत्र स्थानांतरित कर उस स्थान का और बेहतर उपयोग करने के संबंध में भी स्मार्ट सिटी को कार्य करने की बात कही। सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में 900 करोड़ रूपए की परियोजनायें स्वीकृत कर कार्य चालू कर दिया गया है। स्मार्ट रोड़ का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ होगा। इसके साथ ही तारामंडल, म्यूजियम, टाउन हॉल के साथ-साथ स्मार्ट पार्क, खेल मैदान का कार्य भी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी स्मार्ट सिटी के माध्यम से हाथ में लिया जायेगा। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर से यातायात सहित अन्य सुविधाओं की मॉनीटरिंग स्मार्ट रूप से की जा रही है।
रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार के संबंध में हुई चर्चा
    ग्वालियर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार के संबंध में भी रेलवे विभाग की ओर से आए अधिकारियों ने अपनी बात विस्तार से बताई। उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार हेतु आरएफटी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्थाओं के संबंध में भी विद्युत मण्डल के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। बैठक में रेलवे स्टेशन के दोनों ओर की सड़कों के चौड़ीकरण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में विभिन्न योजनाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत श्री‍ शिवम वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी दी।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी