सुप्रसिद्ध कलाकार श्री प्रभात चैटर्जी का किया गया सम्मान

 इन्दौर |आज दोपहर वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को "आस्था वृद्धा आश्रम" में जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संस्था "स्वर आलाप" के तत्वावधान में शहर के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री प्रभात चैटर्जी (जो कि एक गुमनाम जिंदगी जी रहे थे) का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गीत संगीत का एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें संजय रियाना, सरला मेंघानी और संजय लावरे ने अपनी मधुर आवाज में सभी वृद्धजनों का मनोरंजन किया। जिसकी सभी ने ह्रदय से तारीफ की। उल्लेखनीय है कि श्री प्रभात चटर्जी को कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आस्था वृद्धा आश्रम में रखा गया है और जिला प्रशासन की अभिरक्षा में इनकी समुचित देखभाल की जा रही है। श्री प्रभात चैटर्जी एक प्रख्यात अकॉर्डियन प्लेयर रहें हैं।

    बड़ी तादाद में आश्रम के वृद्धजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गीत संगीत का आनंद उठाया। सम्मान के दौरान श्री प्रभात चैटर्जी बहुत भावुक हो गये। अश्रुधारा के बीच उन्होंने अपने संस्मरण और हारमोनियम पर कुछ चुनिंदा धुनें भी सुनाई। आश्रम के श्री डीएम उपाध्याय, श्रीमती मनीषा सोजतिया, श्री पवन चौहान, श्री राजेश मिश्रा, श्री विकास रोकड़े और श्रीमती अलका सैनी ने श्री प्रभात चैटर्जी का भावभीना स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय लावरे द्वारा किया गया। अंत मे सामाजिक न्याय विभाग के श्री शैलेन्द्र सोलंकी और श्री राम मेघानी ने आभार व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी