फिल्म ऑपरेटर श्री पुरोहित के सेवानिवृत्त होने पर जनसम्पर्क विभाग ने दी भावभीनी विदाई

 दतिया | जिला जनसम्पर्क कार्यालय दतिया में फिल्म ऑपरेटर के पद पर पदस्थ फिल्म ऑपरेटर श्री सुरेन्द्र कुमार पुरोहित के शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देकर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कांमना की। इस अवसर पर कार्यालय द्वारा श्री पुरोहित को मॉ पीताम्बरा की तस्वीर, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया।

    उपसंचालक जनसम्पर्क श्री अनूप सिंह भारतीय ने श्री सुरेन्द्र पुरोहित द्वारा शासकीय सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री पुरोहित ने विभिन्न जिलों में रहकर अपने सेवाकाल के दौरान पूरी लग्न एवं मेहनत के साथ विभाग में सेवायें दी। श्री पुरोहित को जो भी काम सौंपा गया उन्होंने उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं समय में पूर्ण किया। श्री भारती ने उनके सुखद जीवन की ईश्वर से कांमना की।
    कार्यक्रम में श्री पुरोहित ने कहा कि सेवाकाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उनको कार्य करने का अवसर मिला। अधिकारियों द्वारा जो स्नेह एवं प्यार उन्हें मिला है वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौरान मंदसौर, भिण्ड़, ग्वालियर, मुरैना में सेवा करते वक्त हमेशा उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि अपने कार्य को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ संपादित करें।
    इस मौके पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सर्वश्री बीएल मित्तल, अंकुर खरे, धर्मेन्द्र दांगी, अम्बकेश शर्मा, रवि कश्यप, रामकुमार, संजीव नरवरिया सहित श्री पुरोहित के परिजन आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा