स्वच्छता सर्वे में रैंकिंग सुधारने आक्रामक रणनीति बनायें-कलेक्टर

जबलपुर | कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने स्वच्छता सर्वे वर्ष 2021 के तहत नगर निगम जबलपुर सहित जिले की सभी नगरीय निकायों की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयासों और आक्रामक रणनीति को अपनाने की जरूरत बताई है। आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस बार स्वच्छता सर्वे में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए पिछली बार की कमियों को दूर करने पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

    कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को जन अभियान का स्वरूप देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी इससे जोड़ा जाना चाहिए। श्री शर्मा ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता के कार्य पर निगरानी के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सफाईकर्मी हैं इसलिए उनका विश्वास भी अर्जित करना सबसे ज्यादा जरूरी है। सफाई कर्मियों को यह अहसास कराना आवश्यक है कि यदि उनके शहर को अच्छी रैंकिंग मिलती है तो यह उपलब्धि उनके खाते में जायेगी और इसका श्रेय उन्हें ही मिलेगा।
    कलेक्टर ने बैठक में स्वच्छता सर्वे 2021 के तहत सिटीजन फीडबैक पर भी ज्यादा जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने शहर या नगर के बारे में सकारात्मक फीडबैक देने प्रेरित किया जाये। कलेक्टर ने लोगों की सफाई से संबंधित शिकायतों का भी तय समय सीमा के भीतर निराकरण किये जाने की बात कही। श्री शर्मा ने ठोस एवं तरल अवशिष्ट के निपटान के लिए भी बेहतर रणनीति बनाने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वे में सभी नगरीय निकायों को बेहतर तैयारियां करनी होगी। श्री शर्मा ने कहा कि पंद्रह दिन के बाद एक बार फिर अभियान में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए बनाई गई रणनीति की निकायवार समीक्षा करेंगे। उन्होंने  कहा कि स्वच्छता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है इस पर किसी तरह की ढिलाई या लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।
    बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पथ विक्रेताओं के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत अभी तक की उपलब्धियों का ब्यौरा प्राप्त किया तथा गर्मियों के मद्देनजर सभी निकायों को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए अभी से जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा