अजा/जजा प्रतियोगियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इंदौर |मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनजातीय तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिला इंदौर के प्रतिभागियों से प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी, 2021 तक कलेक्टर कार्यालय, जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास, इंदौर प्रशासनिक संकुल परिसर के कक्ष क्रमांक-214 में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। 

प्रोत्साहन योजनांनर्गत प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत 20 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गयी है। द्वितीय बार उत्तीर्ण होने पर आधी दस हजार की राशि प्रदान की गयी है।

प्रारंभिक परीक्षाफल की प्रति, जाति प्रमाण-पत्र (इंदौर जिले का डिजिटल प्रमाण-पत्र अनिवार्य हैं), मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय का प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति आईएफएससी.कोड सहित, नौकरी में रहते हुये आवेदकों को राशि नहीं दी जायेगी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो तथा हायर सेकेण्डरी या स्नातक उत्तीर्ण की अंक सूची आवश्यक है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी