Posts

Showing posts from December, 2020

मध्यप्रदेश मे किसानो को करोड़ो का चूना लगाकर ट्रेडर्स फरार, नए कृषि कानून पर उठे सवाल

भोपाल।कृषि कानून के विरोध में कड़ाके की ठंड के बीच किसान सड़कों पर हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां देवास के खातेगांव में करीब दो दर्जन किसानों के साथ करोड़ों की ठगी करके फरार हो गया। दो व्यापारी भाईयों ने किसानों के साथ मसूर-चना के लिए करीब 2 करोड़ रुपये का समझौता किया, लेकिन बाद में भुगतान करने से आनाकानी करने लगे और लापता हो गए। उपज का भुगतान करने के लिए व्यापारी ने किसानों को चेक भी दिया। लेकिन चेक बाउंस हो गया। बार-बार कंपनी के व्यापारी से बात करने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एसडीएम के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन को ज्ञापन दिया है। इसमें बताया गया है कि खातेगांव के खोजा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेश खोजा व पवन खोजा ने किसानों के घर-घर जाकर नवंबर माह में उपज खरीदी है। किसानों ने बताया कि हरदा में करीब 22 किसानों ने खोजा ट्रेडर्स से समझौता किया था जिसमें 3 करोड़ का चना एवं मूंग खरीदा गया। लेकिन जब भुगतान का वक्त आया तो ट्रेडर्स का पता ही नहीं लगा। जब किसानों ने ट्रेडर्स का पता लगाया तो मालूम चला कि

सेवन स्टार की जरूरी शर्त को पूरा कर लेगा नगर निगम

इन्दौर |     निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल और अपर आयुक्त राजस्व श्री एस. के. चैतन्य की अभिनव पहल का यह परिणाम रहा कि इस बार भी इंदौर शहर ने सेवन स्टार की सबसे जरूरी शर्त लगभग पूरी कर ली है। अब इंदौर नगर निगम इसमें सिर्फ चंद कदम ही दूर है। 4 साल से सेवन स्टार रेटिंग प्राप्त करने कि इस शर्त को कोई भी शहर पूरा नहीं कर पा रहा है। कचरा संग्रहण शुल्क की 75 प्रतिशत घरेलू और 90 प्रतिशत बल्क राशि वसूलने की सबसे जरूरी शर्त इस बार भी इंदौर नगर निगम पूरा करने जा रहा है। अपर आयुक्त राजस्व श्री एस.के चैतन्य के अनुसार कल तक इंदौर नगर निगम ने घरेलू कचरा संग्रहण शुल्क के रूप में 36 करोड़ 70 लाख रूपये वसूल लिए थे और 73 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया था। जबकि बल्क कलेक्शन में यह टारगेट 90 प्रतिशत पहले ही पूरा हो चुका है।

अजा/जजा प्रतियोगियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इंदौर |मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनजातीय तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिला इंदौर के प्रतिभागियों से प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी, 2021 तक कलेक्टर कार्यालय, जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास, इंदौर प्रशासनिक संकुल परिसर के कक्ष क्रमांक-214 में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।  प्रोत्साहन योजनांनर्गत प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत 20 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गयी है। द्वितीय बार उत्तीर्ण होने पर आधी दस हजार की राशि प्रदान की गयी है। प्रारंभिक परीक्षाफल की प्रति, जाति प्रमाण-पत्र (इंदौर जिले का डिजिटल प्रमाण-पत्र अनिवार्य हैं), मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय का प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति आईएफएससी.कोड सहित, नौकरी में रहते हुये आवेदकों को राशि नहीं दी जायेगी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो तथा हायर सेकेण्डरी या स्नातक उत्तीर्ण की अंक सूची आवश्यक है।

केवल 438 वर्ष पुराना है ईस्वी सन्, भारत में इसका प्रचलन 268 वर्ष पूर्व ही

ग्वालियर। जिस ईस्वी सन परिवर्तन के आधार पर हम आज नववर्ष मना रहे हैं इसका आरंभ ईसा मसीह के जन्म से नहीं हुआ था और न यह ही निश्चित है कि इसीदिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था । उनके नाम पर इस सन् का आरंभ केवल 438 वर्ष पहले ही हुआ था । और उनकी जन्मतिथि का अनुमान करके ही इसके आरंभ को मान्यता दी गई थी । जबकि इस ईस्वी सन्  कैलेण्डर का भारत में प्रचलन मात्र 268 वर्ष पहले ही हुआ था । इसकी शुरुआत करने वाले वे अंग्रेज थे जो व्यापार के लिये भारत आये थे और यहाँ शासक बनने लगे थे । इस संवत् को वैश्विक बनाने का श्रेय भी उन अंग्रेजों को है जो पूरी दुनियाँ में व्यापार या शासन करने के लिये लंदन से निकले थे । वे अपनी जड़ो और अपनी परंपरा से इतने गहरे जुड़े रहे कि उन्होंने पूरी दुनियाँ को अपने परिवेश में ढालने का प्रयास किया।  यह अंग्रेजों की संकल्प शक्ति ही है कि आज पूरी दुनियाँ में उन्ही के कैलेंडर से गणना होती है । यदि हम किसी स्थानीय कैलेण्डर का उल्लेख करें तो भी उसकी गणना के लिये मानक हमें अंग्रेजी महीनों और तिथियों का ही सहारा लेना पड़ता है । जबकि इसमें सम्मिलित महीनों के नाम भी अंग्रेजों के अपने नहीं हैं उ

कलेक्टर ने मेरे बच्चा अभियान कि की समीक्षा प्रत्येक अधिकारी दो कुपोषित बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लायेंगे

दतिया |     कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले में मेरा बच्चा कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी को दो-दो कुपोषित बच्चों (कम वजन) को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए (केयर-टेकर) के रूप में जबावदेही सौंपी है। अतः सौंपे गए बच्चों को अधिकारी अतिरिक्त पोषण प्रदाय कर उन्हें सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाए।     कलेक्टर श्री कुमार गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मेरा बच्चा कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक अधिकारी को गांव के दो-दो कुपोषित बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने की जबावदारी सौंपी गई है। अधिकारी इन बच्चांे को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान कर तीन माह में कुपोषण से बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से सुपोषण में आने वाले बच्चों का अप्रैल माह में एक स्वास्थ्य मेला भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें इन बच्चों के परिजनों के साथ जिन अधिकारियों द्वारा कुपोषण से बाहर निकालने का काम किया है उन्हें भी आमंत्रित किया जायेगा।     कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि ऐसे तीन

शराब के अवैध परिवहन पर हुई कार्रवाई

  इन्दौर |     अवैध शराब के परिवहन करने  और अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में आज सहायक 77 हजार रूपये से अधिक मूल्य की शराब और वाहन जप्त किया गया।        आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी ने बताया कि चंद्रावती गंज रोड ग्राम बालरिया से एक मोटर साइकिल क्रमांक एम पी 09एम एफ 5138 में अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। जिसके क़ब्ज़े से 370 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 66.6 बल्क लीटर है। जप्त वाहन और मदिरा की  कीमत लगभग 77 हजार 500 रूपये है। मदिरा व वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सुप्रसिद्ध कलाकार श्री प्रभात चैटर्जी का किया गया सम्मान

  इन्दौर | आज दोपहर वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को "आस्था वृद्धा आश्रम" में जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संस्था "स्वर आलाप" के तत्वावधान में शहर के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री प्रभात चैटर्जी (जो कि एक गुमनाम जिंदगी जी रहे थे) का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गीत संगीत का एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें संजय रियाना, सरला मेंघानी और संजय लावरे ने अपनी मधुर आवाज में सभी वृद्धजनों का मनोरंजन किया। जिसकी सभी ने ह्रदय से तारीफ की। उल्लेखनीय है कि श्री प्रभात चटर्जी को कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आस्था वृद्धा आश्रम में रखा गया है और जिला प्रशासन की अभिरक्षा में इनकी समुचित देखभाल की जा रही है। श्री प्रभात चैटर्जी एक प्रख्यात अकॉर्डियन प्लेयर रहें हैं।     बड़ी तादाद में आश्रम के वृद्धजनों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गीत संगीत का आनंद उठाया। सम्मान के दौरान श्री प्रभात चैटर्जी बहुत भावुक हो गये। अश्रुधारा के बीच उन्होंने अपने संस्मरण और हारमोनियम पर कुछ चुनिंदा धुनें भी सुनाई। आश्रम के श्री डीएम उपाध्याय, श्रीमती मनीषा सोज

भोपाल में 1000 से अधिक माताओं ने उठाया बीड़ा और गांवों में चल पड़ी "मां की पाठशालाएं"

  भोपाल |     भोपाल की हजारों माताओं ने बीड़ा उठाया और पंचायत तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से भोपाल जिले के सैकड़ों गांवों में चलने लगीं *""माँ की पाठ शालाएं। ""* कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों की इन शालाओं का समय भी यही माताएं तय करती हैं और पंचायत की बड़ी एंड्राइड टी.वी पर गांव के ही शिक्षकों के मार्फ़त शुरू हो जाती है पढ़ाई। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि 2 घण्टे की इस क्लास में 15 से ज्यादा बच्चे ही आये आखिर कोरोना से भी बच्चों को सुरक्षित भी रखना है।    यह खुशियों की दास्तां शुरू होती है, जिला पंचायत भोपाल की पहल पर ग्राम पंचायत भवनों में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए *"मां की पाठशाला"* का संचालन कैसे किया जाए। इसकी शुरुआत ब्लॉक फंदा ग्रामीण के दूर अंचल ग्राम रायपुर, निपानिया सूखा, झिरनिया, ईटखेड़ी, तारासेवनिया, मुगालिया हाट, पुराछिंदवाड़ा, से की गई है। ब्लॉक बैरसिया एवं फंदा की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शासन की ओर से 50 इंच की टीवी पूर्व से ही उपलब्ध है। इस टीवी में पेनड्राइव के माध्यम से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भेजी जाने वाली शिक्षण सामग्र

फिल्म ऑपरेटर श्री पुरोहित के सेवानिवृत्त होने पर जनसम्पर्क विभाग ने दी भावभीनी विदाई

  दतिया |   जिला जनसम्पर्क कार्यालय दतिया में फिल्म ऑपरेटर के पद पर पदस्थ फिल्म ऑपरेटर श्री सुरेन्द्र कुमार पुरोहित के शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने पर जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देकर उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कांमना की। इस अवसर पर कार्यालय द्वारा श्री पुरोहित को मॉ पीताम्बरा की तस्वीर, शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया।     उपसंचालक जनसम्पर्क श्री अनूप सिंह भारतीय ने श्री सुरेन्द्र पुरोहित द्वारा शासकीय सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री पुरोहित ने विभिन्न जिलों में रहकर अपने सेवाकाल के दौरान पूरी लग्न एवं मेहनत के साथ विभाग में सेवायें दी। श्री पुरोहित को जो भी काम सौंपा गया उन्होंने उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं समय में पूर्ण किया। श्री भारती ने उनके सुखद जीवन की ईश्वर से कांमना की।     कार्यक्रम में श्री पुरोहित ने कहा कि सेवाकाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उनको कार्य करने का अवसर मिला। अधिकारियों द्वारा जो स्नेह एवं प्यार उन्हें मिला है वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौ

केन्द्रीय परियोजनाओं के कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाए – सांसद श्री शेजवलकर

Image
      ग्वालियर |   केन्द्रीय योजनाओं के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य तत्परता के साथ किया जाए ताकि आम लोगों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। अमृत परियोजना के तहत ग्वालियर शहर में निर्मित की गईं पेयजल टंकियों और ट्रीटमेंट प्लांट को तत्परता से चालू करें ताकि लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में विकास के अनेक कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।     कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक ग्वालियर पूर्व श्री सतीश सिकरवार, विधायक डबरा श्री सुरेश राजे सहित विधायकगणों के प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी सहित विभागी

स्वच्छता सर्वे में रैंकिंग सुधारने आक्रामक रणनीति बनायें-कलेक्टर

जबलपुर |   कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने स्वच्छता सर्वे वर्ष 2021 के तहत नगर निगम जबलपुर सहित जिले की सभी नगरीय निकायों की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयासों और आक्रामक रणनीति को अपनाने की जरूरत बताई है। आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक में संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस बार स्वच्छता सर्वे में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए पिछली बार की कमियों को दूर करने पर ज्यादा ध्यान देना होगा।     कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को जन अभियान का स्वरूप देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी इससे जोड़ा जाना चाहिए। श्री शर्मा ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता के कार्य पर निगरानी के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का सबसे महत्वपूर

1103 घरों का सर्वे - लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया,जिले में 1285 लोगों की मलेरिया जांच की गई

    भोपाल |   शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल जिले में 1285 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई। जिनमें भोपाल शहर में 1050 और बैरसिया में 142 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।    शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 29 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 1103 घरों का सर्वे कर किया गया और 31 घरों में लार्वा पाया गया। अलग अलग जगहों पर 8 हजार से अधिक बर्तनों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें केवल 33 बर्तनों में लार्वा पाया गया। डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।

डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच का सर्वे जारी

भोपाल में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 93.45 प्रतिशत हुआ

  भोपाल |   भोपाल में अब तक पाए गए कुल 39281 में से 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 93.45 प्रतिशत हो गया। अब तक 577 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में कोरोना की मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।           प्रदेश में भोपाल का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है। भोपाल में आज तक 4 लाख 94 हजार से अधिक सैंपल लिए का चुके हैं जिसमें से 39281 लोगों की कोराना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इनमें से 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।  कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल की जनता से अपील की है कि जितने जागरूक होंगे उतनी ही तेजी और बेहतर तरीके से हम इस संक्रमण से लड़ पाएंगे। स्व-अनुशासन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखना होगा। घर से निकलने से पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। सोशल डिस्टेंस का पालन करें और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। इसके साथ ही घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है। किसी को भी सर्दी, खाँसी, जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप क

ग्वालियर को मिली थ्री स्टार रैंकिंग की ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र संभाग आयुक्त श्री सक्सेना एवं कलेक्टर श्री सिंह ने स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली

  ग्वालियर |  ग्वालियर नगर निगम को गार्वेज फ्री सिटी और थ्री स्टार रैंकिंग की ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। स्टार रैंकिंग और गार्वेज फ्री सिटी की ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को प्रदान किया। इसके साथ ही इस बार ग्वालियर को फाईव स्टार रैकिंग दिलाने के लिये सभी को पूर्ण रूप से कार्य करने का आह्वान भी किया गया।     शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों को भी एक – एक वार्ड की जवाबदारी सौंपी गई है। जिला स्तरीय अधिकारियों और नगर निगम के वार्ड मॉनीटरों की एक बैठक गुरूवार को नगर निगम के बाल भवन में आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी और नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने संबोधित कर स्वच्छता के कार्य को और बेहतर कैसे किया जा सकता है इस संबंध में मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर सीईओ स्मार्ट सिटी श्

मुरार सैन्य छावनी में देश भक्ति के जज्बे के साथ निकला “विक्ट्री फ्लैग मार्च” 1971 की विजय के 50वे वर्ष के उपलक्ष्य में देश के कोने-कोने में पहुँच रही है “स्वर्णिम विजय मशाल”

Image
     ग्वालियर |   स्वाभिमान से ऊँचा मस्तक, अदम्य साहस व शौर्य से भरा सीना और देशभक्ति के जज्बे के साथ जब सेना के जाबांजों ने “स्वर्णिम विजय मशाल” थामी तो सभी रोमांचित हो गए। यहाँ मुरार स्थित सैन्य छावनी में थल सेना के 36 तोपखाना ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर श्री नितिन भाटिया ने झण्डी दिखाकर “विक्ट्री फ्लैग मार्च” को रवाना किया।    भारत द्वारा पाकिस्तान पर फतह के 50वे वर्ष को राष्ट्रीय स्तर पर “स्वर्णिम विजय वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में ग्वालियर पहुँची “स्वर्णिम विजय मशाल” को थामकर सेना के जवान छावनी क्षेत्र की विभिन्न यूनिटों में पहुँचे। जहाँ भारत माता की जयघोष के नारे लगाते हुए विजय मशाल का स्वागत किया गया। ज्ञात हो विजय दिवस 16 दिसम्बर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नईदिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से 4 स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित की थीं। इन विजय मशालों को देश के अलग-अलग कोनों में ले जाया जा रहा है। ये विजय मशालें देश की सभी सैन्य छावनियों एवं उन गाँवों व स्थानों से भी गुजर रही हैं जहाँ 1971 के युद्ध में परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानि