कमिश्नर श्री कियावत ने रायसेन के ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण योजनाओं की जानी हकीकत, समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश,ग्रामवासियों ने बताया बिजली पर्याप्त और नियमित मिल रही है, राशन वितरण भी नियमित हो रहा है
भोपाल।
संभाग आयुक्त श्री कवींद्र कियावत ने ओबैदुल्लागंज जनपद के ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। पंचायत भवन में ग्राम वासियों से गांव की समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने धरातल पर चल रही शासन की योजनाओं की हकीकत भी जानी। उन्होंने शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री उमाकांत भार्गव सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री कियावत ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उप स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने सी एच ओ से केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और ग्राम वासियों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होंने मुख्यालय पर रहने की हिदायत दी। आंगनबाड़ी विभाग की परियोजना अधिकारी को नियमित गर्भवती महिलाओं से संपर्क बनाए रखने उनकी जांच तथा कुपोषण दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा। श्री कियावत ने ग्राम वासियों से राशन वितरण तथा पेयजल की उपलब्धता सहित अनेक शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। ग्राम वासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि यहां की नल जल योजना स्वीकृत है और 3 महीने में प्रारंभ हो जाएगी जिससे इस पंचायत के तीनों टोलों में निवास कर रहे लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। बरखेड़ा सेतु निवासी श्री गोरेलाल, श्री अमर सिंह तथा श्री प्रेम सिंह से आयुक्त श्री कियावत ने प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके आवास बनकर तैयार हो गए हैं और वे निवास कर रहे हैं। आवास की समस्त राशि उन्हें प्राप्त हो चुकी है। सचिव ने अवगत कराया कि पंचायत में कुल 24 परिवारों के आवास स्वीकृत हुए हैं। बखरिया टोला के निवासियों ने सड़क की मांग करते हुए बताया की बारिश के दिनों में सड़क के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने आने में कठिनाई होती है। आयुक्त ने जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए। ग्राम की श्रीमती शांतिबाई द्वारा राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर श्री कियावत ने सर्वे कराकर पात्रता अनुसार नाम जोड़ने के निर्देश दिए। पटवारी को उसके हल्के में डेयरी संचालन की जानकारी नहीं होने पर हिदायत दी कि उन्हें अपने हलके की पूरी जानकारी होनी चाहिए। श्री कियावत ने पंचायत भवन में संचालित ग्राम सेवा केंद्र की पूरी जानकारी ली। यह केंद्र लोगों को डिजिटल सेवाएं देने के लिए प्रारंभ किया गया है। ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद के निवासियों ने बताया कि घरेलू उपयोग और खेती के लिए बिजली की नियमित आपूर्ति हो रही है। दाहोद में ग्राम वासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर कमिश्नर ने ई ई पी एच ई को 10 दिन के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए।श्री कियावत ने सचिव को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित ना रहे। |