गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने 10 करोड़ 42 लाख की लागत के 60 आवासों का किया लोकार्पण
ग्वालियर।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने झांसी ग्वालियर हाईवे के पास स्थित विशेष शस्त्र बल की 29वीं वटालियन दतिया में 10 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित 60 आवास भवनों का लोकार्पण कर एसएएफ के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी।
डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बटालियन में जो पानी की समस्या है उसे दूर करने हेतु मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा कमाडेट से सम्पर्क कर दूर किया जायेगा।कार्यक्रम के शुरू में विशेष सशस्त्र बल 29वीं वटालियन के कमाण्डेट श्री मनोज कुमार श्रीवासतव ने नवनिर्मित आवासों के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा कि एसएएफ के अधिकारियों और जवानों को आवास मिलने पर अब अपने परिवार को रखने में परेशानी नहीं आएगी। बल्कि और बेहतर तरीके से अपनी सेवायें दे सकेंगे।
गृह मंत्री द्वारा लोकार्पित किए गए 60 आवासों में 12 आवास अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों के लिए जबकि 48 आवास आरक्षकों के लिए बनाये गए है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार सर्वश्री विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, जीतू कमरिया, पंकज गुप्ता, मुकेश यादव, सतीश यादव, आकाश भार्गव, सनत पुजारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।