यूपी के नेशनल पार्क और सफारी सैलानियों के 1 नवम्बर से खुलेंगे

लखनऊ।यूपी के नेशनल पार्क और सफारी सैलानियों के लिए एक नवंबर से खुलेंगे।इस वर्ष पार्क 15 दिन पहले खुलेंगे।


   उत्तरप्रदेश सरकार  नेशनल पार्क और सफारी सैलानियों के खोल रहे है।यहां सैलानियों से कोविड-19 का पालन सख्ती से कराया जाएगा।65 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग और 10 वर्ष से कम बच्चों को नहीं मिलेगा प्रवेश।मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना होगा।


दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व व कतर्नियाघाट पर बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुँचने की संभावना है।इनके लिये वन विभाग ने पूरी की तैयारियां कर ली है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा