व्यापारियों को साधने में लगी बीजेपी
ग्वालियर। चंबल अंचल में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही बीजेपी हर वर्ग को साधने की कोशिश करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बीजेपी ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ विकास मुद्दे को लेकर बैठक की, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपस्थित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों के लिए अथक प्रयास कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमण काल में हुई परेशानी को दूर किया जा सके।गौरतलब है कि, शहर की 2 विधानसभाओं में चुनाव होने हैं, जिसमें ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा शामिल हैं. इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग मौजूद है. अगर बीजेपी इन व्यापारियों को साधने में सफल होती है. तो बीजेपी को इससे सबसे बड़ा फायदा होगा. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.